Hindi News / Indianews / This Is Why Muskans Mother Was Demanding Death Penalty The Truth Came Out After Checking Saurabhs Bank Account People Who Praised The Woman Were Stunned To Hear This

इस वजह से फांसी की सजा मांग रही थी मुस्कान की मां, सौरभ के बैंक अकाउंट को चेक करने के बाद खुली पोल, सुन दंग रह गए महिला की तारीफ करने वाले लोग

मीडिया के सामने आकर रोते हुए अपनी हत्यारी बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग करने वाली कविता रस्तोगी उस समय शक के घेरे में आ गई जब सौरभ के परिजनों ने उसका नाम लिया।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Rajput murder case: हर तरफ मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा हो रही है। अब मामले में एक और नया खुलसा हुआ है जिसे सुन हर कोई हैरान है। बता दें हाल ही में मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान की मां कैमरे के सामने आंसू बहाती नजर आई थी। यह महिला अपनी ‘हत्यारी’ बेटी के बजाय अपने दामाद का पक्ष ले रही थी। ऐसे में जिसने भी महिला को ऐसा साहसी कदम उठाते देखा वह हैरान रह गया। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मेरठ पुलिस का कहना है कि यह महिला मुस्कान की सौतेली मां है।

सास के खाते में पैसे भेजता था सौरभ

मुस्कान की सौतेली मां को लेकर एक और बड़ा खुलास हुआ है। नेवी से रिटायर्ड दामाद सौरभ राजपूत अपनी सास के खाते में भी पैसे भेजता था। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि जांच में पता चला है कि कविता मुस्कान की सौतेली मां है। सौरभ मुस्कान की मां के खाते में भी पैसे भेजता था। इससे पहले कब और कितने पैसे भेजे गए? इन पैसों का कहां इस्तेमाल हुआ? ऐसे सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

Aaj Ka Mausam: तेज हवाओं और गर्जन के साथ कहर बनकर टूटेगी बारिश, बदलेगा कई राज्यों का मिजाज, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम…

Saurabh Rajput murder case

सवालों के घेरे में है मुस्कान की सौतेली मां

मीडिया के सामने आकर रोते हुए अपनी हत्यारी बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग करने वाली कविता रस्तोगी उस समय शक के घेरे में आ गई जब सौरभ के परिजनों ने उसका नाम लिया। बताया गया कि सौरभ अपनी सास को भी पैसे भेजता था। परिजनों द्वारा मुस्कान के परिजनों पर पैसों को लेकर लगाए गए सभी आरोपों की भी जांच शुरू हो गई है। दामाद की मौत पर आंसू बहाने वाली और न्याय की गुहार लगाने वाली मां अब सवालों के घेरे में है।

सौरभ राजपूत के अकाउंट में थे इतने पैसे

मेरठ पुलिस का कहना है कि सौरभ राजपूत के पास करीब 6 लाख रुपये थे, जिसमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मुस्कान और उसकी सौतेली मां को रिमांड पर लिया जाएगा। दो टीमें गठित की गई हैं, जो चार्जशीट दाखिल करेंगी। एसपी सिटी ने बताया कि सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन सभी जगहों पर पूछताछ की जा रही है, जहां से उन्होंने खरीदारी की थी।

मौत की सजा की मांग

मेरठ पुलिस का कहना है कि मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ की हत्या की और फिर पहाड़ों पर घूमने चले गए। जब ​​वे घर लौटे तो मुस्कान भावुक हो गई और उसने अपनी मां कविता रस्तोगी को सारी बात बताई। मामले की गंभीरता को समझते हुए कविता ने जिम्मेदारी से काम लिया और तुरंत अपनी बेटी को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची। कविता ने पुलिस को बताया कि सौरभ मेरी बेटी के लिए पागल था। उसने शादी के लिए अपना परिवार छोड़ दिया। वह मेरे बेटे जैसा था। मां ने अपनी सौतेली बेटी के लिए मौत की सजा की मांग की थी।

अब अनपढ़ होंगी US की आने वाली पीढ़ियां! ट्रंप ने लगाया अमेरिकी शिक्षा विभाग पर ताला, चौंका देगी पीछे की वजहराष्ट्रपति क्यों बनाना चाहते हैं छात्रों को अनपढ़? चौंका देगी वजह

‘मेरा बेटा मेरा वारिस नहीं होगा…’ सोशल मीडिया पर ये क्या बोल गए अमिताभ बच्चन, क्या अभिषेक को कर दिया वसीहत से बेदखल? क्रिप्टिक पोस्ट से मचा बवाल!

दुनिया का इकलौता VVIP पेड़, एक पत्ता भी गिरने से धरती पर मचेगा तांडव!

Tags:

Saurabh Rajput murder case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue