संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah: केंद्रीय मुख्यमंत्री अमित शाह तेलंगाना दौरे पर हैं। इस दौरान गृह मंत्री अमित शााह ने जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि आप (KCR) केटीआर को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन इस बार न तो KCR और न ही KTR मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बार मुख्यमंत्री बनेगा तो भाजपा का बनेगा। उन्होंने कहा KCR की पार्टी का चुनाव चिन्ह कार है। वह कार (BRS पार्टी का चुनाव चिन्ह) भद्राचलम तक जाती है लेकिन वह राम मंदिर तक नहीं जाती क्योंकि उस कार का स्टीयरिंग ओवेसी(असदुद्दीन ओवेसी) के हाथ में है।
#WATCH | Telangana: Union Home Minister Amit Shah says, "Congress party is 4G party which means four generation party (Jawaharlal Nehru, Indira Gandhi, Rajiv Gandhi and Rahul Gandhi), BRS is 2G party which means two generation party (KCR and later KTR), but this time neither 2G… pic.twitter.com/8d6CS4ybCP
— ANI (@ANI) August 27, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “खम्मम में ‘रायथु गोसा-बीजेपी भरोसा’ रैली को संबोधित करते हुए BRS पार्टी पर कटाक्ष किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) ने कहा कि चुनाव के बाद KCR और भाजपा इकट्ठा हो जाएंगे, खरगे साहब इस आयु में क्यों झूठ बोलते हो? आपको मालूम है KCR के साथ ओवैसी(असदुद्दीन ओवैसी) बैठें हैं और मैं बताने आया हूं कुछ भी हो जाए भाजपा KCR और ओवैसी के साथ कभी नहीं जाएगी।”
शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी 4जी पार्टी है जिसका मतलब है चार पीढ़ी की पार्टी (जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी), बीआरएस 2जी पार्टी है जिसका मतलब है दो पीढ़ी की पार्टी (केसीआर और बाद में केटीआर), लेकिन इस बार न तो 2जी जीतेगा और न ही 4जी जीतेगा क्योंकि यह बीजेपी के (तेलंगाना में सत्ता में) आने का समय है…”
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.