India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, मेवात: हरियाणा के नूंह में बीते दिन सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ। फरीदाबाद पुलिस ने नूंह में फैली हिंसा के बाद अलर्ट जारी किया है। फरीदाबाद पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है, “सौहार्द बिगाड़ने से जुड़ी खबरें फॉरवर्ड करने वाले फरीदाबाद साइबर पुलिस की रडार पर रहेंगे।”

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने साइबर थाना, खुफिया तंत्र सिक्योरिटी एजेंट्स के साथ मीटिंग कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर जातिगत, धार्मिक भेदभाव व झूठी अफवाह फैलाने जैसी संबंधी पोस्ट को व्हाट्सएप/फेसबुक/ ट्विटर/ इंस्टाग्राम इत्यादि पर डालकर लोगो को भ्रमित कर रहे है।

भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बता दें कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार ऐसे लोगों पर साइबर पुलिस, खुफिया तंत्र और मुखबर तंत्र द्वारा नजर रखी जा रही है। इसके अलावा भड़काऊ पोस्ट करने या फिर शेयर, लाइक और फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

घटना पर अनिल विज का बयान

वहीं गृह मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “जो हिंसा हुई है उसे देखकर यहीं लगता है कि इस हिंसा का कोई मास्टर माइंड जरूर है। जिसने ये पूरा षडयंत्र रचा है। क्योंकि इतनी बड़ी घटना कोई अचानक भड़की हिंसा नहीं हो सकती। जिस तरह से हिंसा के दौरान पत्थरों, हथियारों, गोलियों का इस्तेमाल किया गया है। उससे यहीं साफ होता है कि इस हिंसा का कोई मास्टर माइंड है।” अनिल विज ने आगे कहा कि हिंसा की घटना को लेकर विस्तृत रूप से जांच करवाई की जाएगी। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: