संबंधित खबरें
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
India News (इंडिया न्यूज), TMC Celebrate Shaheed Divas: तृणमूल कांग्रेस हर वर्ष 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है। ऐसा वह 1993 में पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस के विरोध आंदोलन के दौरान कोलकाता में गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों की याद में मनाती है। वहीं इस बार शहीद दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निमंत्रण भेजा था। इस रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
टीएमसी के मंच पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं की शहादत को याद करने का दिन है। दिल्ली में जो सरकार चल रही है, वह चलने वाली नहीं है। देश में विभाजनकारी मानसिकता वाले लोग हैं, जो देश को बांटना चाहते हैं।उन्होंने आगे कहा कि देश को तोड़ना चाहते हैं। देश और भाईचारे को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। नकारात्मक राजनीति करने वाले सावधान हो जाएं.. देश जाग चुका है और उन्हें उखाड़ फेंकेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि देश में सकारात्मक राजनीति का युग आने वाला है। पिछले चुनाव में दीदी के पैर में चोट लगी थी और वह चुनाव लड़ीं और जीतीं। दीदी के पास ऐसे कार्यकर्ता हैं जो अपनी जान कुर्बान कर देते हैं लेकिन परवाह नहीं करते। कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की नींव होते हैं।
Martyrs Day: TMC की शहीद दिवस रैली पर भाजपा का हमला, शहजाद पूनावाला ने कही ये बड़ी बात
#WATCH | West Bengal: At TMC’s rally in Kolkata, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says “…The people of Bengal have fought with the BJP and left them behind, the same happened in Uttar Pradesh…The people sitting in the Govt in Delhi are in power only for a few days. ‘Woh… pic.twitter.com/BNQBcRblbW
— ANI (@ANI) July 21, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस के मौके पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38% निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं। चुनाव से पहले, कई लोगों ने राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा किया था।
#WATCH | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee says, “Trinamool Congress is the only party whose 38% elected MPs are women. Before the elections, many claimed to provide 33% reservation for women in politics but could not do it. We are the only party that ensured 38% women… pic.twitter.com/g0SJBB1HOW
— ANI (@ANI) July 21, 2024
लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया। उन्होंने आगे कहा कि मैं अखिलेश जी को धन्यवाद देना चाहती हूं, आपने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मैं चाहती हूं कि बंगाल का रिश्ता पूरे देश के साथ बेहतर हो। मैं कहना चाहती हूं कि आपने यूपी में जो खेल दिखाया, उन्हें (बीजेपी) अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन वे बेशर्म हैं। उन्होंने हर एजेंसी और हर संभव तरीके से कोशिश की, लेकिन वे फिर भी हार गए।
क्या Nitish Kumar फिर बीजेपी के साथ करेंगे खेला? इस नए साथी संग बनाएंगे सरकार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.