Hindi News / Indianews / Tmc Celebrate Shaheed Divas Akhilesh Yadav Roared At Bjp From Tmc Stage Mamta Abhishek Made This Demand565521

TMC के मंच से BJP पर गरजे अखिलेश यादव, ममता-अभिषेक ने की ये मांग

TMC Celebrate Shaheed Divas: TMC के मंच से BJP पर गरजे अखिलेश यादव, ममता-अभिषेक ने की ये मांग Akhilesh Yadav roared at BJP from TMC stage, Mamta-Abhishek made this demand -IndiaNews

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), TMC Celebrate Shaheed Divas: तृणमूल कांग्रेस हर वर्ष 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है। ऐसा वह 1993 में पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस के विरोध आंदोलन के दौरान कोलकाता में गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों की याद में मनाती है। वहीं इस बार शहीद दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निमंत्रण भेजा था। इस रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

सपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

टीएमसी के मंच पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं की शहादत को याद करने का दिन है। दिल्ली में जो सरकार चल रही है, वह चलने वाली नहीं है। देश में विभाजनकारी मानसिकता वाले लोग हैं, जो देश को बांटना चाहते हैं।उन्होंने आगे कहा कि देश को तोड़ना चाहते हैं। देश और भाईचारे को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। नकारात्मक राजनीति करने वाले सावधान हो जाएं.. देश जाग चुका है और उन्हें उखाड़ फेंकेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि देश में सकारात्मक राजनीति का युग आने वाला है। पिछले चुनाव में दीदी के पैर में चोट लगी थी और वह चुनाव लड़ीं और जीतीं। दीदी के पास ऐसे कार्यकर्ता हैं जो अपनी जान कुर्बान कर देते हैं लेकिन परवाह नहीं करते। कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की नींव होते हैं।

सड़कें चलने के लिए होती हैं…उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए, CM Yogi ने दिया ऐसा बयान; सुन दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

TMC Celebrate Shaheed Divas

Martyrs Day: TMC की शहीद दिवस रैली पर भाजपा का हमला, शहजाद पूनावाला ने कही ये बड़ी बात

शहीद दिवस पर गरजी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस के मौके पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38% निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं। चुनाव से पहले, कई लोगों ने राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा किया था।

लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया। उन्होंने आगे कहा कि मैं अखिलेश जी को धन्यवाद देना चाहती हूं, आपने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मैं चाहती हूं कि बंगाल का रिश्ता पूरे देश के साथ बेहतर हो। मैं कहना चाहती हूं कि आपने यूपी में जो खेल दिखाया, उन्हें (बीजेपी) अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन वे बेशर्म हैं। उन्होंने हर एजेंसी और हर संभव तरीके से कोशिश की, लेकिन वे फिर भी हार गए।

क्या Nitish Kumar फिर बीजेपी के साथ करेंगे खेला? इस नए साथी संग बनाएंगे सरकार

Tags:

Akhilesh YadavBJPCongressindianewslatest india newsMamata BanerjeeNewsindiaSamajwadi PartyTMCtoday india newstrinmool congressइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue