India News (इंडिया न्यूज़), TMC Star Campaigners: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों के एलान के सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लग गए है। वहीं पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सातों चरण में मतदान होंगे। आगमी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट निकाल दी है। जिसमें कुल 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। वहीं इस सूची में सबसे ऊपर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी का नाम है. इस लिस्ट में क्रिकेटर और फिल्म इंडस्ट्रीज से टीएमसी कैंडिडेट बने चेहरे को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। यह लिस्ट मंगलवार (26 मार्च) को चुनाव आयोग को सौंपी गई है. सबसे चौंकाने वाली बात है कि इस सूची में महुआ मोइत्रा का नाम शामिल नहीं है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने स्टार प्रचारक की लिस्ट में क्रिकेटर यूसुफ पठान और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सायूनी घोष, जून मालिया और रचना बनर्जी को शामिल किया है। वहीं पहले चरण के चुनाव में स्टार कैंपेनर लिस्ट में टीएमसी की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा को जगह नहीं दी गई है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में कुल 40 नेताओं को शामिल किया गया है। जिसमें ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और गाना ‘खेला होबे’ के रचयिता देवांशु भट्टाचार्य को भी जगह दी गई है। खास बात यह है कि निर्वाचन आयोग को सौंपी गई 40 उम्मीदवारों की लिस्ट में अकेले 13 उम्मीदवार भी स्टार कैंपेनर बनाए गए हैं। पहले चरण में सूबे की 3 लोकसभा सीटों पर मतदान होगी।
बता दें कि, स्टार प्रचारकों की सूची में ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर पर महासचिव सुब्रत बख्शी और फिर तीसरे नंबर पर अभिषेक बनर्जी हैं। फिर इसके बाद मौजूदा संसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सौगत रॉय और कल्याण बनर्जी को जगह दी गई हैं। क्रिकेटर से नेता बने युसूफ पठान बरहामपुर में लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। तृणमूल कांग्रेस पठान के जरिए पूरे बंगाल में उनके प्रचार से लाभ उठाने की कोशिश में है।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…