India News (इंडिया न्यूज़), New Parliament Inauguration, नई दिल्ली: नए संसद भवन का आज रविवार, 28 मई को उद्घाटन होगा। जिसे लेकर राजधानी में सुरक्षा चाक-चौबंद है। दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। दिल्ली में बीती रात से ही जगह-जगह नाकेबंदी करके पुलिस वाहन आदि की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की तरफ से आज के लिए पहले ही ट्रैफिक एडवायडरी जारी कर दी गई थी। पुलिस लोगों से आग्रह किया है कि घर से बाहर निकले से पहले एडवायजरी देख लें।
इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से जरूरत न होने पर नई दिल्ली इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। हालांकि दिल्ली में ट्रैफिक चलता रहेगा। उद्घाटन समारोह के चलते सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कई मार्ग प्रभावित रहेंगे। या फिर भारी ट्रैफिक रहेगा। आज 26 जनवरी और 15 अगस्त की तरह ही सुरक्षा व्यवस्था होगी। दिल्ली की सभी सीमाओं को आज सुबह से ही सील कर दिया गया है। जरूरी वाहन को छोड़कर किसी वाहन को आज दिल्ली में पेश नहीं होने दिया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल हो सकते हैं। ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बता दें कि केवल सिविल सेवा के उम्मीदवारों, सार्वजनिक परिवहन वाहनों, लेबल वाले वाहनों, आपातकालीन वाहनों और वास्तविक निवासियों को नई दिल्ली जिले में जाने की अनुमति होगी।
तालकटोरा, आर/ए गोल डाक खाना, जनपथ, मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड गोलचक्कर(आर/ए), आर/ए तीन मूर्ति, बाबा खड़क सिंह मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए एमएलएनपी से घिरा क्षेत्र, अशोक रोड, आर/ए विंडसर प्लेस, आर/ए पटेल चौक, आर/ए जीकेपी, अकबर रोड, आर/ए गोल मेथी, और मदर टेरेसा सेरेसेंट सड़क को विनियमित क्षेत्र माना जाएगा। सिर्फ वास्तविक निवासियों, सिविल सेवा के उम्मीदवारों, आपातकालीन वाहनों और लेबल वाले वाहनों को इस क्षेत्र में आने-जाने की अनुमति होगी।
इसके साथ ही आज 28 मई के लिए मोटर चालकों और आम जनता को यह सलाह दी जाती है कि वह लोग धैर्य रखें। यातायात नियमों व सड़क अनुशासन का सभी लोग पालन करें। इसके अलावा दिल्ली यातायात पुलिस के ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज, वेबसाइट और हेल्पलाइन के जरिए अपडेट लेते रहें।
Also Read: कितने बजे होगा नए संसद भवन का उद्घाटन, जानें क्या है इसकी खासियत
Also Read: नए संसद भवन के उद्घाटन पर लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जिसमें होंगी कई खासियत
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…