Hindi News / Indianews / Today There Will Be Elections For The Post Of Congress President Contest Between Kharge Tharoor

Congress President Election 2022: आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होंगे चुनाव, खड़गे-थरूर के बीच होगा मुकाबला

Congress President Election 2022: कांग्रेस के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज सोमवार 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जिसे लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Congress President Election 2022: कांग्रेस के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज सोमवार 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जिसे लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9, 800 से ज्यादा प्रतिनिधि गुप्त मतदान के माध्यम पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। देश भर में वोटिंग के लिए 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान होगें।

19 अक्टूबर को होगी मतगणना

आपको बता दें कि कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में ये छठा मौका है। जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। साल 2000 में आखिरी चुनावी मुकाबला हुआ था। उस वक्त सोनिया गांधी के हाथों जितेंद्र प्रसाद को करारी हार का सामना करना पड़ा था। आज 17 अक्टूबर को वोटिंग के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा। जहां 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक प्रकट हुए चार दिव्य साधु! देख कर चकाचौंध हो गए लोग, फिर हुआ ऐसा खेला… पैरों तले से खिसक गई जमीन

Congress President Election 2022

दिल्ली में बने दो पोलिंग बूथ

बता दें कि दिल्ली में दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें से एक दिल्ली प्रदेश मुख्यालय में बनाया गया है तो दूसरा कांग्रेस मुख्यालय पर बनाया गया है। दो पोलिंग बूथ डीपीसीसी में बने हैं। जहां पर लगभग 280 वोटर्स मतदान करेंगे। इसके साथ ही बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में वर्किंग कमेटी के सदस्य मतदान करेंगे। कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह वोटिंग करेंगे।

जानकारी दे दें कि मतदान करने के लिए कोड लगा पहचान पत्र के साथ वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी किसी आईडी दिखानी पड़ेगी।

Also Read: BSF ने असफल की पाक की नापाक हरकत, सीमापार से रात के अंधेरे में आया ड्रोन किया ढ़ेर

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue