संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka: कर्नाटक के बंगलुरु से एक बेहद शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। एक अवैध बाल गृह में बच्चियों की तस्करी की जा रही थी। यह घटना बिल्कुल हाल में आई बॉलीवुड मूवी भक्षक की तरह है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अक्ष्यध प्रियांक कानूनगो ने इस बात की जानकारी एक्स पर पूरे डिटेल के साथ दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, बाल गृह में यहाँ 20 लड़कियाँ थीं जिनमें से अनाथ बच्चियाँ भी हैं। यहां बच्चियों को स्कूल नहीं भेजा जाता है, पूरे बाल गृह में भी खिड़की या रोशनदान नहीं है,लड़कियों को एकदम क़ैद कर के रखा गया। कुछ बच्चियाँ यहाँ आने के पहले स्कूल जातीं थीं,लेकिन उनकी पढ़ाई छुड़वा दी गयी।
बच्चियों ने बात चीत में बताया कि चिल्ड्रन होम की देखभाल करने वाली सलमा नाम की महिला लड़कियों के रिश्ते कुवैत में तय करवाती है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि खाड़ी देशों में शादी के नाम पर तस्करी के लिए बच्चियों को ग्रूम करने का काम यहाँ किया जाता है।
आज कर्नाटक के बंगलुरु में एक अवैध यतीमख़ाने का निरीक्षण करने के दौरान चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है।
– यहाँ 20 लड़कियाँ थीं जिनमें से अनाथ बच्चियाँ भी हैं।
– बच्चियों को स्कूल नहीं भेजा जाता है,पूरे बाल गृह में भी खिड़की या रोशनदान नहीं है,लड़कियों को एकदम क़ैद कर के रखा गया… pic.twitter.com/fPKLhW4W57— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) March 15, 2024
ये भी पढ़ें- Nagaland minister Temjen Imna: तेमजेन इम्ना ने जिम करते हुए शेयर की वीडियो, कैप्शन ऐसा जो दिल छू लेगा
प्रियांक कानूनगो ने कहा, जाँच के दौरान जब लड़कियों को CWC के सम्मुख प्रस्तुत करने की बात आयी तो सलमा और उसके मालिक शमीर ने गुंडों को बुला लिया जिन्होंने झगड़ा करने की कोशिश की। जब पुलिस के हस्तक्षेप से गुंडो को क़ाबू किया तो वे एक गुंडे ने फ़ोन पर किसी को और भीड़ को बुलाने के लिए मस्जिद से एलान करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा, पुलिस की सलाह पर महिला अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम लोग पुलिस स्टेशन आ गए हैं। हम लोग समपीगहल्ली पुलिस स्टेशन बंगलुरु उत्तरपूर्व में बैठे हैं, थाने के बाहर गुंडे हमारे इंतेज़ार में बैठे हैं पुलिस ने FIR लिखने से मना कर दिया है। कर्नाटक सरकार तुष्टिकरण के चलते अपराधियों के आगे नतमस्तक है।
ये भी पढ़ें- Electoral Bonds: पाकिस्तानी कंपनी से बीजेपी को मिला लाखों का चंदा? जानें पूरी सच्चाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.