Hindi News / Indianews / Tunishas Mother Spoke Openly For The First Time Said Sheejan Was Forcing Her To Accept Islam

पहली बार खुलकर बोली तुनिषा की मां, कहा- शीजान उसे इस्लाम कबूल करने पर कर रहा था मजबूर

मुंबई। तुनिषा आत्महत्या मामले पर पहली बार उनकी मां ने खुलकर बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि-“तुनिषा ने मुझे बताया कि शीजान सेट पर ड्रग्स का सेवन करता था। तुनिषा के व्यवहार में परिवर्तन आया। शीजान ने उसे इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने उस सुबह अपने […]

BY: Suman Saurabh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

मुंबई। तुनिषा आत्महत्या मामले पर पहली बार उनकी मां ने खुलकर बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि-“तुनिषा ने मुझे बताया कि शीजान सेट पर ड्रग्स का सेवन करता था। तुनिषा के व्यवहार में परिवर्तन आया। शीजान ने उसे इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने उस सुबह अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया लेकिन उसके बाद क्या हुआ, हमें नहीं पता।” 

”मैं तब तक चुप नहीं बैठूंगी जब तक शीजान को सजा नहीं मिल जाती। तुनिषा ने एक बार अपना फोन चेक किया और पाया कि वह उसे धोखा दे रहा है। शीजान से पूछताछ करने पर उसने उसे थप्पड़ मार दिया। मेरी बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। मैं शीजान को नहीं छोडूंगा। मेरी बेटी चली गई, अब मैं अकेली हूं।”  तुनिषा की मां ने शीजान पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि शीजान उसे कमरे से ले गया लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया। यह मर्डर भी हो सकता है… शीजान ने उसे हिजाब भी पहनने के लिए मजबूर किया।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

Tunisha’s mother, Photo credit-ani

तुनिषा की मौत के बाद कई सवाल 

तुनिषा की मौत के बाद उनके साथी को-स्टार शीजान खान पर कई तरह के सवाल उठ रहें हैं। सुत्र बताती है कि शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप आत्महत्या से ठीक 15 दिन पहले हुआ था। जानकारी के अनुसार तुनिषा शर्मा और शीजान खान में काफी गहरी दोस्ती थी। लेकिन आत्महत्या के बाद शीजान संदेह के घेरे हैं। पुलिस ने शीजान सहित उनके 10 से ज्यादा करिबियों के बयान को रिकार्ड किया है। शीजान को इस मामले में गहरी पूछताछ के लिए 4 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।

तुनिषा मामले में रोज आ रहे हैं नए अपडेट

तुनिषा मामले में रोज नए अपडेट आ रहें हैं। आज उनकी मां ने शीजान को लेकर काफी कुछ कहा है। बीते दिन पुलिस ने शीजान के व्हाटस्अप चैट को खंगाला, जहां पुलिस ने पाया है शीजान का तुनिषा के अलावे अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध थे, जिसको लेकर तुनिषा काफी परेशान थी।

 

Tags:

Sheezan KhanTunisha Sharma CaseTunisha Sharma case update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue