संबंधित खबरें
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
'लोगों को हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए…' UCC पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, सुनकर विरोध करने वालों के उड़े होश
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Twitter Checkmark: पिछले कई महीनों से ट्विटर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है और ये अभी आने वाले कई दिनों तक चर्चा में रहने वाला भी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एलन मस्क ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिसके बाद उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल सहित टॉप तीन अधिकारियों की कंपनी से छुट्टी भी कर दी है। इसी के साथ ही मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को करारा झटका भी दिया है। दरअसल, ब्लू टिक यूजर्स को अब ट्विटर को रुपये देने होंगे। अगर आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक अकाउंट रखते हैं तो आपको हर माह लगभग 660 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि सामने आई कई रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले ट्विटर यूजर्स से करीब 20 डॉलर यानी करीब 1650 रुपये लेने की योजना बना रही थी, पर इसके विरोध के बाद शुल्क को 8 डॉलर किया गया, जो कि 661.73 भारतीय रुपये है। पूरे विश्व में ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता है। भारत की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 24 मिलियन से भी अधिक ट्विटर अकाउंट हैं।
Twitter’s current lords & peasants system for who has or doesn’t have a blue checkmark is bullshit.
Power to the people! Blue for $8/month.
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
वहीं, अगर अमेरिका की बात करें तो यहां करीब 77 मिलियन ट्विटर अकाउंट हैं और जापान में लगभग 58 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। इन आंकड़ों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में ट्विटर कितनी कमाई करेगा। मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था।
एलन मस्क ने ट्वीट कर यो बताया कि ब्लू टिक मिलने पर यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी। जिनमें प्रायोरिटी पर रिप्लाई, मेंशन और सर्च शामिल है। इसके अलावा यूजर को लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने जैसी सुविधाएं मिल सकेगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.