इंडिया न्यूज़, देहरादून
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर तैनात 7वीं गढ़वाल राइफल्स के सेना के दो जवान पिछले 14 दिनों से लापता हैं, जिससे उनके परिवार वालों में काफी बेचैनी है। लापता जवानों की पहचान हरेंद्र नेगी और प्रकाश सिंह राणा के रूप में हुई है। राणा की पत्नी ममता ने कहा कि सेना के अधिकारियों ने उन्हें 29 मई को फोन किया और बताया कि उनका पति 28 मई को लापता हो गया है। ममता ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार सेना से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अब उनका कोई फोन भी नहीं उठा रहा है। उन्होंने अपने पति को तलाशने की मांग की है।
9 जून को एक दूसरा फोन आया और उन्होंने उसे बताया कि माना जाता है कि दोनों सैनिक नदी में डूब गए थे। नेगी की पत्नी पूनम ने कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि दोनों सैनिक नदी के पास गए और किसी को पता नहीं क्यों।
उसने आगे मांग की कि सेना बताए कि क्या हुआ था। नेगिस का एक साल का बच्चा है और उसकी शादी को अभी तीन साल ही हुए हैं। राणा और ममता के दो बच्चे हैं – दोनों अपनी किशोरावस्था में भी नहीं।
भाजपा के सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर राणा के परिजनों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया है कि वह यह मामला सरकार के सामने प्रमुखता से उठाएंगे। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को भी इस मामले बारे में अवगत कराया गया है।
ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में बवाल जारी, बीजेपी नेता गिरफ्तार
ये भी पढ़े : यूपी में 304 उपद्रवी गिरफ्तार, रांची हिंसा का ताना-बाना भी उत्तर प्रदेश में बुना गया
ये भी पढ़े : सुनियोजित दंगों का मास्टरमाइंड कौन?, दंगा करने के लिए मिली एक समय व एक ही दिन कमांड
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube