India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025 Stampede:मौनी अमावस्या के दिन उत्तर प्रदेश के झूंसी में महाकुंभ मेले में दूसरी भगदड़ की खबर मिली है। इस मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेश पर्यटन प्रमोटर तान्या मित्तल ने अपने सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है। जहां उन्होने भगदड़ को लेकर दिल दहला देने वाला अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया है। उन्होने वीडियो में बताया है कि एक समय ऐसा था जब उन्हे लगा कि आज उनके जिवन का अंतिम दिन है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में तान्या मित्तल ने बताया कि कल रात को एक भगदड़ हुआ। उन्होने कहा कि आपने न्यूज देखी होगी। हम लोग एक हाई प्वाइंट पर थे जब अचानक बहुत लोगों की चिलाने कि बच्चों और औरतों की अवाजे आने लगी।
MahaKumbh 2025 Stampede
View this post on Instagram
तान्या मित्तल ने आगे कहा कि मेरे साथ कुछ फोर्स थी और मेरी टीम थी और हमने निर्णय लिया कि हम जाके कम से कम बच्चों को निकाल कर अपने पास लाएंगे। हम नीचे पहुंचे और मैं खुद फंस गई भगदड़ के बीच में और एक प्वाइंट पर मेरी सांस अटक गई थी। मुझे ना कुछ दिख रहा था ना समझ आ रहा था।
तान्या मित्तल ने आगे कहा कि नामुमकिन था वहां से बाहर निकलना मैंने ऐसा सोच लिया था कि ये मेरे जीवन का यह अंतिम दिन है। लेकिन कैसे भी हमें एक हल्दीराम का स्टोर दिखा। हमने जो छोटे बच्चों के कैसे भी खींच के अंदर लिया। दुसरे देश के जो लोग थे उन्हे कैसे भी समझाया उन्हे अंदर बैठाया। उन्हें रेस्क्यू किया आज मतलब मैंने जो देखा है ना मै अभी भी सदमे में हुं।
तान्या ने बताया, ‘1-2 साल के छोटे बच्चे मेरी गोद में थे। वे रो रहे थे। उनके पास खाना नहीं था और वे प्यासे थे। उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। हमने एक महिला को बचाया, हमें लगा कि वह जिंदा है, हमने उसे सीपीआर दिया लेकिन वह बच नहीं पाई। हमने एक और व्यक्ति को उठाया और उसे बचाया, उसका जबड़ा टूटा हुआ था। किसी ने उसकी लाश पर पैर रखा था। उसके दांत टूटे हुए थे। मैं खुद अपना चेहरा छिपा रही थी।’
उसने बताया कि हल्दीराम के स्टोर में 4 लाशें थीं, हमने वहां के स्टाफ को नहीं बताया ताकि वे डर न जाएं।’तान्या मित्तल ने बताया कि ‘कम से कम 30-40 लोग मर चुके थे। मेरे पैरों के पास चार लाशें पड़ी थीं। उन्होंने कहा, “जो बच्चे लापता हैं और मर गए हैं, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। मेरे हाथ में लाशें थीं, मैंने उन्हें कभी उठाते नहीं देखा।” तान्या ने बताया, “वहां 40 आधार कार्ड पड़े थे।”
सावधान! रियलिटी शो में स्टार सिंगर बनाने की कॉल आए तो संभल जाएं, साइबर ठग दे रहे हैं झांसा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.