India News (इंडिया न्यूज), 2 Earthquake Near Delhi Faridabad : देश की राजधानी दिल्ली से सटे एक राज्य में दो बार भूकंप आया है। गुरुवार सुबह दो घंटों में 2 बार आ चुके इस भूकंप से जुड़ी शॉकिंग जानकारी सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद में बैक टू बैक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गुरुवार को सुबह- सुबह आए ये झटके दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) तक भी पहुंचे हैं। हालांकि, इन्हें एक खास वजह से ‘साइलेंट झटके’ कहा जा रहा है। इन झटकों की वजह से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबरें नहीं आई हैं।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 25 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे भूकंप के हल्के झटके आए हैं। दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए इन झटकों से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने जानकारी दी है कि फरीदाबाद में करीब 10:54 पर भूकंप के झटके आए थे, जिसका केंद्र जिसकी तीव्रता स्केल पर करीब 2.4 रही और इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था।
CM Arvind Kejriwal की न्यायिक हिरासत पर बड़ा अपडेट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र स्थित सांगली जिले में भी ऐसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता करीब 3.0 मापी गई थी और इस भूकंप से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.