Hindi News / Indianews / Two Minor Youths Thrashed On Suspicion Of Theft In Indore

इंदौर में चोरी के शक में दो नाबालिग युवकों की पिटाई, वीडियो वायरल

इंडिया न्यूज़ (इंदौर, Two minor youths thrashed on suspicion of theft in Indore): इंदौर में चोइथराम सब्जी मंडी में चोरी के संदेह में दो नाबालिग युवकों की पिटाई कर दी गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें नाबालिगों को एक मिनी ट्रक से बांधकर और घसीटते हुए देखा जा […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (इंदौर, Two minor youths thrashed on suspicion of theft in Indore): इंदौर में चोइथराम सब्जी मंडी में चोरी के संदेह में दो नाबालिग युवकों की पिटाई कर दी गई।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें नाबालिगों को एक मिनी ट्रक से बांधकर और घसीटते हुए देखा जा सकता है। मारपीट के बाद युवकों ने राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। उधर, मंडी के व्यापारियों ने भी इसी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

तब कहां था आपका संविधान? कंगना के जरिये उद्धव ठाकरे पर बिफरे Eknath Shinde, उड़ा डाली धज्जियां!

ट्रकों में ऐसे बांध कर पीटा गया लड़को को.

घटना का वायरल वीडियो 

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) निहित उपाध्याय के अनुसार, घटना शनिवार सुबह करीब सुबहआठ बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पता चला कि मंडी में एक प्याज मिनी ट्रक से नाबालिग नकदी व अन्य सामान चुराते हुए पकड़े गए, जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई।

पुलिस दोनों नाबालिगों को थाने ले आई और उनका मेडिकल चेकअप किया। एसीपी उपाध्याय ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत खंडवा जिले के कटकूट गांव निवासी वाहन मालिक सुनील वर्मा ने दर्ज कराई थी. उपाध्याय ने कहा कि उधर, इन दोनों युवकों को पीटने वालों के खिलाफ भी जांच चल रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Tags:

indoreMadhya Pradeshvideo goes viral
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue