इंडिया न्यूज (India News), UPPSC APS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से अपर निजी सचिव (APS) के 328 पदों पर भर्ती योजना शुरु की गई है। इसकी प्रक्रिया 19 सितंबर 2023 से चल रही है। इस दौरान दो बार आवेदन की आखिरी तारीख को अब कर आगे बढ़ाया जा चुका है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए एक और मौका है। वहीं, आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आखिरी तारीख से पहले ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
02 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि
बता दें किस, यूपीपीएससी ने पहले अपर निजी सचिव पदों पर फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 अक्तूबर 2023 तक रखी थी, जिसको लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 26 अक्तूबर 2023 तक कर दिया गया था। वहीं अब एक बार फिर से आवेदन करने की आखिरी तिखि की समय-सीमा को 02 नवंबर 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
शैक्षिक योग्यता
अपर निजी सचिव भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्नातक पास होना जरुरी है। वहीं इसके साथ ही न्यूनतम हिंदी शॉर्टहैंड गति 80 शब्द प्रति मिनट, कंप्यूटर पर न्यूनतम हिंदी टाइपिंग की गति 25 शब्द प्रति मिनट होना जरुरी है। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर ट्रिपल सी कोर्स का भी सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
वहीं अगर इसके आवेदन शुल्क की बात करें तो, सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 185 रुपये का आवेदन शु्ल्क भुगतान करना होगा, वहीं, जबकि एससी/एसटी को 95 रुपये और पीएच उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना जरुरी होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से या फिर ऑफलाइन भुगतान ई चालान के माध्यम से आलानी से कर सकते हैं।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: हमास के कब्जे से कई विदेशी नागरिकों को मिली आजादी, मिस्र ने निभाई बड़ी भूमिका
- karwa Chauth Dish: करवा चौथ की रात को बनाएं ये व्यंजन, जानें बनाने की विधि