इंडिया न्यूज: (Uncle dances on Aishwarya Rai’s song, video goes viral) सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई नया अंदाज़ सामने आता रहता है। अजब-गजब डांस का वीडियो वायरल होता रहता है और कुछ ऐसे ही कारनामे लोगों का दिल खुश कर लेता है। ऐसा सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि कई बढ़ती उम्र के लोग भी अपनी जिंदादिली स्वभाव से लोगों का दिल जीत लेते हैं। एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहाँ एक काफी उम्र शख्स ने ऐश्वर्या राय के गाने पर ऐसे डांस किए कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में हल्के गुलाबी रंग के कुर्ते और पजामा पहने एक अंकल एक शादी में जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या राय के गाने पर इनका डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अंकल पुरे जोश मे थिरक रहे हैं। एक्सप्रेशंस कॉल डांस दोनों इतना कमाल का था कि लोग अंकल जी की तारीफ करने से चुके नही ।
socisl media
अंकल के डांस पर लोगों का खूब सारा प्रतिक्रिया आया। कुछ लोग डांस देखकर ये बात कहने से चुके नही की, अंकल के अंदर की ऐश्वर्या जाग उठी’ वही दूसरे युजर ने लिखा की उम्र सिर्फ एक संख्या है और आप दिल से युवा लग रहे हैं। और एक ने लिखा की अंकल ने खूब अच्छा डांस परफॉर्म किया है। यानी अंकल का डांस लोगों को खुब पसंद आया। अंकल की डान्सिंग स्किल, एक्सप्रेशंस, कॉन्फिडेंस की वजह से इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा लोगों का लाइक आया।
ये भी पढ़े:- जलवायु के परिवर्तन के कारण एशिया मे सबसे ज्यादा खतरा, भारत के इन शहरों का भी है नाम