ADVERTISEMENT
होम / देश / Uniform Civil Code: यूसीसी पर कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, आखिर क्या लागू करना चाहते हैं पीएम?

Uniform Civil Code: यूसीसी पर कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, आखिर क्या लागू करना चाहते हैं पीएम?

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : July 1, 2023, 2:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Uniform Civil Code: यूसीसी पर कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, आखिर क्या लागू करना चाहते हैं पीएम?

कपिल सिब्बल

Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर देश में इस वक्त सियासत गर्म है, आम आदमी पार्टी और उद्धव गुट की शिवसेना जहां इसका समर्थन कर रही हैं तो वहीं कुछ पार्टियां ऐसी भी हैं जो यूसीसी के बिल्कुल विरोध में खड़ी हैं। इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है कपिल सिब्बल ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि यूसीसी के लिए क्या प्रस्ताव है और वह किन मुद्दों पर यूनिफॉर्मिटी चाहते हैं।  

प्रधानमंत्री ने तो कह दिया है कि वो लागू करेंगे…

कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने तो कह दिया है कि वो लागू करेंगे, क्या लागू करेंगे? बताए तो सही। विपक्ष भी इस बहस पर अड़े हुए हैं जब तक कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता तब तक बहस की शुरुआत कैसे होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूसीसी लागू होना चाहिए लेकिन यह नहीं कहा कि किन चीजों पर लागू होना चाहिए। लेकिन क्या लागू हो.. किस चीज पर लागू हो ये प्रधानमंत्री बताएंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं।

लेकिन इस पर चर्चाएं चल रही हैं- कपिल सिब्बल 

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि जब तक कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता, तब तक बहस की जरूरत नहीं है, उत्तराखंड का सिविल कोड पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता है। लोगों को इस लॉ के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन इस पर चर्चाएं चल रही हैं।

9 साल बाद पीएम ये बात क्यों याद आ रही है- कपिल सिब्बल 

पीएम मोदी के भोपाल में यूसीसी को लेकर दिए गए बयान के बाद कपिल सिब्बल ने सवाल किया कि उनका प्रस्ताव कितना समान है और क्या हिंदू, आदिवासी और पूर्वोत्तर सभी इसके दायरे में आते हैं। इसके अलावा सिब्बल ने सवाल उठाया था कि आखिर 9 साल बाद पीएम मोदी को ये बात क्यों याद आ रही है।

ये भी पढ़ें- CJI: ‘न्यायपालिका को मार्केटिंग की जरूरत नहीं’ न्यायिक व्यवस्था की तारीफ में बोले सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

Tags:

Congress newsIndia News Desh Ki Dhadkan India News इंडिया न्यूज़kapil sibalPm Narendra ModiUCC Issue:uniform civil codeकपिल सिब्बलपीएम नरेंद्र मोदीसमान नागरिक संहिता

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT