इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Union Budget 2022 Live Updates : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन में देश का बजट पेश कर रही हैं। आज सुबह 11 बजे उन्होंने पेपरलैस मुहिम के तहत टैबलेट पर डिजिटल बजट पढ़ना शुरू किया। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हंसते हुए कहा कि मंत्रीजी आज डिजिटल बजट पढ़ रही हैं।
सबसे पहले वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान लोगों की जिंदगी भी बदली है और जरूरतें भी। ऐसे में बजट से उम्मीदें भी अलग ही हैं। तो महामारी के दौर में पेश किए जा रहे बजट की बातें इसी दौर की भाषा में करते हैं।
अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने आम नागरिकों से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने देश में 5G और ऑप्टिकल फाइबर सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि साल 2022-23 में 5G मोबाइल सेवाओं के लिए नीलामी होगी। जिसके बाद प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां देश में 5G सेवाओं की शुरुआत कर सकेंगी।
वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद जब 5G Services की शुरआत होगी तो यूज़र्स अपने 5G स्मार्टफोन का और बेहतर ढंग से यूज कर पाएंगे। साथ ही 5G के आने के देशभर में इंटरनेट यूजर्स को हाई-स्पीड, net surfing और फास्ट video streaming का बिल्कुल नया एक्सपीरियंस होगा।
साल 2025 तक देश के सभी गांवों में Optical fiber पहुंच जाएगा। सभी गांवों में तय सीमा तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने के लिए PPP (Public private partnership) के माध्यम से ठेके दिए जाएंगे। ऑप्टिकल फाइबर के पहुंचने से ग्राणीण और देश के दूर-दराज के इलाकों में सस्ते ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवा के लिए रिसर्च और डिवेलपमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। (Budget 2022 in Hindi)
Union Budget 2022 Live Updates
Also Read : Budget 2022 Live Updates 3 साल में आएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.