ADVERTISEMENT
होम / देश / पंजाब व यूपी में नहीं कोयले की कमी Union Energy Minister RK Singh Says

पंजाब व यूपी में नहीं कोयले की कमी Union Energy Minister RK Singh Says

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : April 15, 2022, 2:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पंजाब व यूपी में नहीं कोयले की कमी Union Energy Minister RK Singh Says

Union Energy Minister RK Singh Says

तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश व राजस्थान में कम हुआ है कोयला

Union Energy Minister RK Singh Says देश में बिजली संयंत्रों के समक्ष कोयला संकट गहराने की आशंका के बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश व पंजाब में कोयले की कोई कमी नहीं है। तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश व राजस्थान में कोयले की कमी हुई और इस कमी के अलग-अलग कारण हैं।

आरके सिंह ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। केंद्रीय मंत्री के अनुसार तमिलनाडु आयात किए जाने वाले कोयले पर निर्भर है। हाल ही के दिनों में ऐसे कोयले के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और हमने ऐसे में तमिलनाडु से कहा है कि राज्य आयात वाले कोयले पर निर्भर है तो वे कोयला आयात करें।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने के चलते आयात बंद किया

Union Energy Minister RK Singh Says

घरेलू कोयले के उत्पादन में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है। दूसरी तरफ बिजली की मांग बढ़ रही है जिससे कोयला आधारित बिजली संयंत्रों पर उत्पादन का ज्यादा दबाव है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कोयला की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि आयात किए गए कोयले से बिजली तैयार करने वाले संयंत्रों ने आयात लगभग बंद कर दिया है। केंद्रीय बिजली मंत्रालय को भी स्थिति की जानकारी है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने इसी सप्ताह मंगलवार को आयात किए गए कोयला आधारित संयंत्रों की समीक्षा की थी।

Also Read : Union Ministry Of Personnel Instructions कल से सभी केंद्रीय कर्मियों को दफ्तर आने के निर्देश

जानिए क्या कहते हैं केंद्र सरकार के आंकड़े

Union Energy Minister RK Singh Says

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इसी माह एक अप्रैल को देश में कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के पास उनकी कुल क्षमता 203167 मेगावाट बिजली तैयार करने के लिए 9.4 दिन का कोयला था। 12 अप्रैल को इन संयंत्रों के पास कोयले की आपूर्ति कम होकर 8.4 दिन के लिए रह गई है। नियम के अनुसार इन बिजली संयंत्रों के पास 24 दिन का स्टाक रहना जरूरी है। हालांकि पिछले साल अक्टूबर-नवंबर के मुकाबले कोयला आपूर्ति के हालत अभी बेहतर है पर जिस तरह के संकेत हैं वे चिंताजनक हैं।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Coal CrisisNational News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT