संबंधित खबरें
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा
'इतना घटिया बाबा'…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा
डॉक्टर बिटिया के 'हैवान' ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
फाड़ डाला गर्भवती गाय का शरीर, पेट से बच्चा निकाल कर किया घिनौना काम, भारत के इस राज्य में हुआ कलियुग का भयानक पाप
Union Energy Minister RK Singh Says देश में बिजली संयंत्रों के समक्ष कोयला संकट गहराने की आशंका के बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश व पंजाब में कोयले की कोई कमी नहीं है। तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश व राजस्थान में कोयले की कमी हुई और इस कमी के अलग-अलग कारण हैं।
आरके सिंह ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। केंद्रीय मंत्री के अनुसार तमिलनाडु आयात किए जाने वाले कोयले पर निर्भर है। हाल ही के दिनों में ऐसे कोयले के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और हमने ऐसे में तमिलनाडु से कहा है कि राज्य आयात वाले कोयले पर निर्भर है तो वे कोयला आयात करें।
घरेलू कोयले के उत्पादन में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है। दूसरी तरफ बिजली की मांग बढ़ रही है जिससे कोयला आधारित बिजली संयंत्रों पर उत्पादन का ज्यादा दबाव है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कोयला की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि आयात किए गए कोयले से बिजली तैयार करने वाले संयंत्रों ने आयात लगभग बंद कर दिया है। केंद्रीय बिजली मंत्रालय को भी स्थिति की जानकारी है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने इसी सप्ताह मंगलवार को आयात किए गए कोयला आधारित संयंत्रों की समीक्षा की थी।
Also Read : Union Ministry Of Personnel Instructions कल से सभी केंद्रीय कर्मियों को दफ्तर आने के निर्देश
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इसी माह एक अप्रैल को देश में कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के पास उनकी कुल क्षमता 203167 मेगावाट बिजली तैयार करने के लिए 9.4 दिन का कोयला था। 12 अप्रैल को इन संयंत्रों के पास कोयले की आपूर्ति कम होकर 8.4 दिन के लिए रह गई है। नियम के अनुसार इन बिजली संयंत्रों के पास 24 दिन का स्टाक रहना जरूरी है। हालांकि पिछले साल अक्टूबर-नवंबर के मुकाबले कोयला आपूर्ति के हालत अभी बेहतर है पर जिस तरह के संकेत हैं वे चिंताजनक हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.