Hindi News / Indianews / Union Health Ministry On Corona Corona Cases Decreased But The Situation Is Not So Normal Yet

Union Health Ministry On Corona कोरोना के मामले घटे, पर हालात अभी इतने सामान्य नहीं

त्योजारी सीजन में ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : Union Health Ministry On Corona केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एक बार फिर देशवासियों को आगाह किया है। सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि कोरोना के मामलों में गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन अब भी त्योहारी […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

त्योजारी सीजन में ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

देश में किस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद ? पहले स्थान पर है कांग्रेस, दूसरे नंबर पर है ये पार्टी, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Rajesh-Bhushan

Union Health Ministry On Corona केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एक बार फिर देशवासियों को आगाह किया है। सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि कोरोना के मामलों में गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन अब भी त्योहारी सीजन में एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। ICMR के महानिदेशक Doctor Balram Bhargav ने भी लोगों से त्योहारी सीजन में एहतियात बरतने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के मौसम में गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि देश में डेंगू के कुछ स्ट्रेन पाए गए हैं। ऐसे में डेंगू का टीका एक महत्वपूर्ण एजेंडा है। पिछले 24 घंटों में देश में 23 हजार के लगभग मामले दर्ज किए गए। राजेश भूषण के अनुसार फ्रंटलाइन वर्कर्स में 100 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी है। देश में 18 वर्ष से ज्यादा आयु की जनसंख्या में से 69 फीसद लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है जबकि 25 फीसद लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं।

Union Health Ministry On Corona पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

राजेश भूषण ने कहा कि अभी भी देश में हर रोज 15-16 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है। यह लगातार 13वां हफ्ता है जब साप्ताहिक पॉजिटिविटी तीन फीसद से कम रही है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, हम सभी से भीड़ से बचने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और फेस मास्क का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि वे कोविड को लेकर उचित व्यवहार को बनाए रखते हुए त्योहार मनाएं।

Union Health Ministry On Corona अब तक 88 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई

राजेश भूषण ने कहा कि महामारी अभी गई नहीं है। मौजूदा वक्त में देश में ऐसे 48 जिÞले है जहां पॉजिटिविटी पांच फीसद से ज्यादा है। इसमें से 18 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 5 से 10 फीसद के बीच है। ऐसे 30 जिले हैं जहां पॉजिटिविटी 10 फीसद से ज्यादा है। अब तक 88 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 64 करोड़ से ज्यादा पहली डोज और 23.70 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। यही नहीं 99 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को पहला डोज लगाई जा चुकी है।

Read More : Corona Update India कोरोना के नए फिर 20 हजार पार, एक्टिव घटे

Read More : Corona Vaccination एक और उपलब्धि, 24.8% लोगों का टीकाकरण कंपलीट

Connact Us: Twitter Facebook

 

Tags:

coronahealth Ministry
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue