Hindi News / Indianews / Union Minister Dharmendra Pradhan Got The Responsibility As The Election In Charge Of The State

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को राज्य के चुनाव प्रभारी के रूप में मिली जिम्मेदारी

  नई दिल्ली (Karnataka election): कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी चुनाव में पूरी रणनीति के साथ उतरने के लिए तैयार है। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कर्नाटक राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि तमिलनाडु के अध्यक्ष […]

BY: Ashish Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 

नई दिल्ली (Karnataka election): कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी चुनाव में पूरी रणनीति के साथ उतरने के लिए तैयार है। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कर्नाटक राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि तमिलनाडु के अध्यक्ष के. अन्नामलाई को कर्नाटक राज्य का सह- प्रभारी बनाया गया है। बीजेपी नेता अपनी जिम्मेदारियों को निभाने को निभाने का पूरा प्रयास करेंगे और राज्य में पार्टी को जीत दिलाने में सफल होने के लक्ष्य पर काम करेंगे।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

बीजेपी प्रदेश भर में संकल्प अभियान से लोगों के बीच पहुंचने का प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि गृहमंत्री अमित शाह सहकारी सम्मेलन के साथ ही संकल्प अभियान में भी शामिल हो सकते हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दक्षिण कन्नड़ जिले की आठ सीटों में से सात पर जीत हासिल की थी।

बीजेपी पार्टी ने दी जानकारी

बीजेपी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कर्नाटक राज्य का चुनाव प्रभारी और तमिलनाडु के अध्यक्ष के. अन्नामलाई को सह- प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। पार्टी के दिग्गज नेता धर्मेंद्र प्रधान को पहले भी कई चुनावों में बड़ी जिम्मेदारियां दी जा चुकीं है। सत्तापक्ष और विपक्ष मई-जून में होने वाले चुनाव के लिए सार्वजनिक चर्चाएं करने लगीं हैं।

अमित शाह करेगें कर्नाटक का दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 फरवरी को कर्नाटक राज्य का दौरा करेगें। गृहमंत्री दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इससे पहले जनवरी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य का दौरा करके चुनाव तैयारियों का जायजा लिया था। इस दौरे के दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया था।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/delhi-2/finance-minister-will-hold-a-meeting-with-bjp-mps-will-share-the-details-of-the-budget/

Tags:

BJPDharmendra PradhanJP NaddaKarnatakaKarnataka Assembly Polls
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue