ADVERTISEMENT
होम / देश / UP Assembly Session: शिवपाल की बात सुनकर हंसने लगें सीएम योगी, राजभर को लेकर ली चुटकी, कहा- जल्द शपथ दिला दे..

UP Assembly Session: शिवपाल की बात सुनकर हंसने लगें सीएम योगी, राजभर को लेकर ली चुटकी, कहा- जल्द शपथ दिला दे..

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : August 11, 2023, 9:00 pm IST
ADVERTISEMENT
UP Assembly Session: शिवपाल की बात सुनकर हंसने लगें सीएम योगी, राजभर को लेकर ली चुटकी, कहा- जल्द शपथ दिला दे..

UP Assembly Session

India news(इंडिया न्यूज़),UP Assembly Session: आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण हुआ। अखिलेश यादव ने जहां सरकार को कई मुद्दों पर घेरा तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी करारा जबाव दिया। दोनों के भाषण के दौरान सदन में कभी गहमागहमी का माहौल दिखा तो कभी खूब ठहाके लगे। ओमप्रकाश राजभर को लेकर सपा प्रमुख ने चुटकी ली तो वहीं योगी आदित्यनाथ ने चाचा शिवपाल यादव को लेकर तंज कसा।

मैं तो फिर से कहता हूं चाचू आप अपना रास्ता बदल लो: सीएम योगी

सदन में सीएम ने योगी ने कहा कि सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा का 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने शिवपाल यादव पर कहा, “मैं तो फिर से कहता हूं चाचू आप अपना रास्ता बदल लो।|” जब सीएम योगी बोल तो शिवपाल यादव ने उठकर कहा, “राजभर को जल्दी शपथ दिला दीजिए, कहीं वो समाजवादी पार्टी में वापस न लौट आएं।” वहीं शिवपाल की बात सुनकर सीएम योगी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास पर चर्चा करते हुए साल 2024 में फिर से जनादेश पाने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहते हुए शिवपाल यादव को नसीहत देते हुए कहा, ‘मैं तो फिर से कहता हूं “चाचू आप अपना रास्ता बदल लो”’।

योगी के तंज पर शिवपाल ने दिए जवाब

सीएम योगी ने आगे कहा, “शिवपाल यादव जी अगर ये इमला आपने सरकार में रहते हुए अपने भतीजे को सिखाया होता तो कुछ अन्नदाता किसानों का भला हो जाता, लेकिन भतीजा है कि आपकी बात सुनने को तैयार ही नहीं है।”

इस पर शिवपाल यादव भी अपनी कुर्सी से खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर अखिलेश जी हमसे सीनियर हो गए,… मुख्यमंत्री हो गए।” शिवपाल यादव की इस बात को सुनने के बाद एक बार भीर सदन में ठहाके गूंजने लगे। इसके साथ भी सीएम योदी और अखिलेश यादव भी हंसने लगे। शिवपाल की यह बात सुन फिर सदन ठहाको से गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अखिलेश यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

विधानसभा में राजभर पर अखिलेश का तंज़

जानकारी के लिए बता दे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करीब एक घंटे तक सदन में भाषण दिया। उन्होंने कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेराने की कोशिश की। इसी बीच उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘ये गाना गाते थे चल सन्यासी मंदिर में।’ हाजिर जवाबी में माहिर ओमप्रकाश राजभर भी कहा चूकने वाले थे। ओपी राजभर ने जवाब दिया, ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ये आपके साथ न्याय नहीं करेंगे, जब भी आपका नंबर आता है। आपको काट दिया जाता है। आपके संघर्ष को कोई भी ध्यान में नहीं रखता है।’

ये भी पढ़ें-

Tags:

"CM Yogi Aditiyanath"CM YogiHindi NewsIndia newslatest news in hindiUP Assembly Session

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT