संबंधित खबरें
मनमोहन सिंह में ऐसी क्या खास बात थी? इन 5 बड़े नेताओं को साइड कर अचानक बना दिया गया प्रधानमंत्री
एक फोन कॉल और बदल गई भारत की तकदीर…मनमोहन सिंह और पीवी नरसिम्हा राव की जोड़ी ने मचाया था देश में बवाल, क्या थी वो कहानी?
11 दिन तक रोके गए सभी राजनितिक कार्य, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, सुबह 11 बजे होगी कैबिनेट बैठक
26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता…जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं छोड़ा इस अंक ने अर्द्धशात्र का पीछा, जानें क्या थी कहानी
कहानी से किताब फिर बना विवाद…ऐसे कहलाए 'सिंह इज किंग' आप, आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'?
कैसे ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले शख्स ने संभाली दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेसी की बागडोर , पूरी दुनिया में होती है Manmohan Singh के उदार नीतियों की सराहना
India news(इंडिया न्यूज़),UP Assembly Session: यूपी की विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक-झोंक देखने को मिल रही है। एक ओर विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आवारा पशुओं से लेकर महंगाई के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। तो वहीं पलटवार करते हुए जवाब देते समय सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को तंज कसा है। इस दौरान सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे नेता विरोधी दल के भाषण को सुनकर यही लगा कि 2014, 2017, 2019 और 2022 का जनादेश हमें यू ही नहीं मिला।
#WATCH | UP CM Yogi Adityanath in the UP Assembly, "I was listening to the speech of the opposition. After that, I realized that the mandate in 2014, 2017, 2019 and 2022 by the people wasn't without a reason…Opposition isn't aware of the ground issues. People who are fed with a… pic.twitter.com/5LGeWlp3LN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2023
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “जिस तरह के सांड की आप बात कर रहे हैं न वो खेती बाड़ी का पार्ट होता है। आपके जमाने में ये बूचड़ख़ाने के हवाले होते थे, हमारे समय में ऐसा नहीं है। कुछ लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाते हैं। वह गरीब और किसान की पीड़ा को क्या समझेंगें। चार बार जनता ने जनादेश हम लोगों को ऐसा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि “नेता विरोधी दल को जमीनी हकीकत की कोई जानकारी नहीं है। कुछ लोग अपने कालखंड को नहीं देखते हैं।”
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि ”सोना चांदी से प्यार करने वाले लोग अन्नादाता किसान की समस्या क्या समझेंगें. परिवार में सत्ता का संघर्ष आगे जा रहा है. शिवपाल जी ने सत्ता का पापड़ बेला है. शिवपाल जी के साथ अन्याय हुआ है. शिवपाल जी की कीमत को ये लोग नहीं समझते हैं।”
बताते चले कि इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “नेता सदन के कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी की गाड़ी एक जानवर से टकराने से जान चली गई। अगर उनके लिए सुरक्षा नहीं है तो आम जनता के लिए क्या सुरक्षा है हर दूसरे दिन हम सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हैं कि गली में ‘सांड’ ने एक महिला, बच्चे या बुजुर्ग को उठा कर फेंक दिया। क्या यही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना है? आप अपने ही ज़िले में एक सांड सफारी बना लो, किसने रोका है आपको।”
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.