India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक शख्स अपनी साली से इश्क लड़ा रहा था और बड़ी ही चालाकी से पत्नी की पीठ पीछे संबंध बनाता था। मासूम पत्नी भी अपने पति और बहन की इस करतूत से अनजान थी, लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि पति की पोल खुल गई। दरअसल, अवैध संबंधों के चलते जीजा ने दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर साली की हत्या करवा दी। पहले जीजा ने पर्सनल लोन लिया, जिसके बाद उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर साली की हत्या करवा दी। हत्या की वारदात को 21 जनवरी को मेरठ में नानू नहर के पास अंजाम दिया गया।
बताया जा रहा है कि, साली के साथ पहले जीजा और दोनों हत्यारों ने गैंगरेप किया, जिसके बाद लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। इस घटना के बाद जीजा और साली के प्रेम-प्रसंग का भी खुलासा हुआ। दरअसल, लापता युवती की तलाश में जुटी पुलिस ने शक के आधार पर जीजा से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया। मेरठ जिले के कोल गांव निवासी आशीष की शादी लॉकडाउन के दौरान मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बवाना गांव निवासी ऋषिपाल की बेटी पारुल से हुई थी।
UP Crime News (जीजा ने कॉन्ट्रेक्ट किलर से साली की करवाई हत्या)
आरोपी जीजा आशीष ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके अपनी साली से अवैध संबंध थे। जिसके चलते महिला अक्सर उसे ब्लैकमेल करती थी। इसी से तंग आकर जीजा आशीष ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी साली की हत्या को अंजाम दिया। आरोपी जीजा की शिनाख्त के आधार पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से मृत युवती के शव के अवशेष और उसके कपड़े बरामद किए हैं। आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि हत्या को अंजाम देने वाले दोनों कांट्रैक्ट किलर शुभम और आशीष अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि, 23 जनवरी 2025 को गांव बवाना से 21 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट बुढ़ाना थाने में दर्ज कराई गई थी। इस गुमशुदगी की रिपोर्ट के संबंध में जब गहन जांच की जा रही थी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि 21 जनवरी 2025 को यह युवती आखिरी बार अपने जीजा आशीष और उसके दो दोस्तों शुभम और दीपक के साथ स्कूटी पर जाते हुए देखी गई थी, जिसके बाद युवती नहीं दिखी और परिजनों को शक हुआ कि इन तीनों ने युवती के साथ कुछ गलत किया है।
इस सूचना पर तत्काल बुढ़ाना थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद जब उससे गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि मेरठ के थाना मवाना का रहने वाला आशीष पिछले 2 साल से अपनी साली के साथ अवैध संबंध बना रहा था। उन दोनों की कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी लड़की के पास थी और लड़की पिछले दो-तीन महीने से लगातार उससे कुछ न कुछ मांग रही थी, कुछ सामान, कुछ पैसे या फिर कुछ समय मांग रही थी। उसे डर था कि कहीं ये बात सामने न आ जाए, उसकी पत्नी को पता न चल जाए, घर वालों को पता न चल जाए और वो काफी मानसिक तनाव में था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.