संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
‘एक झटके में आधे हिंदू खत्म’, सनातनी कर रहे 2 बड़ी गलतियां? दुखी होकर इस दिग्गज ने दिखा दिया खौफनाक भविष्य
'संभल हिंसा में मारे गए मुसलमानों को शहीद का दर्जा'?, पाकिस्तान तक पहुंची बात तो पीछे पड़ गए CM Yogi के सिंघम, अब मिलेगी ऐसी सजा
पाकिस्तान के रास्ते चीन ने भेजा 'मौत का शैतान', देखते ही मर गए 16 लोग, क्यों छुपा कर रखी गई 2025 की सबसे डरावनी खबर?
Rinku Singh से कितनी गरीब हैं सपा सांसद प्रिया सरोज? सगाई रूमर्स के बीच सामने आई नेटवर्थ, फटी रह जाएंगी आखें
लालू के दोनों पूतों का असली रूप आया सामने, पावर के लिए आपस में भिड़ गए सगे भाई, जानें अब RJD का क्या होगा अंजाम?
India News (इंडिया न्यूज), UP Ration: भारतीय खाद्य निगम द्वारा राज्यों को भेजे गए कुल राशन में से 28% राशन कभी भी पात्र लोगों तक नहीं पहुंचा। यह दावा एक शोध पत्र में किया गया है। आर्थिक थिंक टैंक के शोध पत्र में दावा किया गया है कि इससे पूरे देश में 69,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस शोध पत्र में उत्तर प्रदेश के संदर्भ में दावा किया गया है कि 33% राशन जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में यूपी सभी राज्यों में पहले नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, शोध पत्र में कहा गया है कि पीडीएस के लिए लाभार्थियों के राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने से वितरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, लेकिन अभी भी सभी लाभार्थियों तक लाभ नहीं पहुंच रहा है।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर शोध परिषद के लिए डॉ. राया दास, डॉ. रंजना रॉय, डॉ. अशोक गुलाटी द्वारा भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को तर्कसंगत बनाने की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरे भारत में लाभार्थियों तक चावल नहीं पहुंचने के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है। यहां 28.42 फीसदी चावल नहीं पहुंचा है। शोध पत्र में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2019 के पहले दस महीनों में पीडीएस से जुड़े भ्रष्टाचार के कुल मामलों में से आधे से अधिक उत्तर प्रदेश और बिहार से आए हैं। इसके अलावा तत्कालीन उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री दानवे रावसाहेब दादाराव द्वारा लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी गई जानकारी के आधार पर किया गया है। उस समय पीडीएस से जुड़े भ्रष्टाचार के 807 मामलों में से 328 अकेले यूपी से थे।
बता दें कि, शोध पत्र में कहा गया है कि यह आंकड़ा 2011-12 से बेहतर है। उस समय यह लीकेज 46 प्रतिशत थी। लेकिन हाल के आंकड़े बताते हैं कि अभी भी सब्सिडी वाले अनाज का एक बड़ा हिस्सा उचित लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है। शोध पत्र में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2016 में राशन की दुकानों में पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीनों की शुरुआत ने स्थिति को कुछ हद तक संभाला है लेकिन स्थिति अभी भी बेहतर नहीं है। दरअसल, अगस्त 2022 से जुलाई 2023 तक HCES और FCI के आंकड़ों के आधार पर, इस शोध पत्र का अनुमान है कि 20 मिलियन टन चावल और गेहूं लाभार्थियों तक नहीं पहुंचा। भारत दुनिया की सबसे बड़ी राशन वितरण प्रणाली चलाता है। जिसमें 81.4 करोड़ लोगों को पीडीएस के जरिए चावल और गेहूं दिया जाता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.