Hindi News / Indianews / Uproar Over Loudspeakers And Flags Police Lathicharged

Jodhpur News लाउडस्पीकर व झंडे पर हंगामा, पुलिस ने भंजी लाठियां

इंडिया न्यूज, जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में दो गुटों में झड़प हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। कल देर रात झंडे व लाउडस्पीकर (flags and loudspeakers) को लेकर हंगामा हुआ। इसके बाद आज सुबह फिर पथराव हुआ। स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। लाठीचार्ज के […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, जोधपुर:
राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में दो गुटों में झड़प हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। कल देर रात झंडे व लाउडस्पीकर (flags and loudspeakers) को लेकर हंगामा हुआ। इसके बाद आज सुबह फिर पथराव हुआ। स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। लाठीचार्ज के साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

आज रात से जिले में बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता (Divisional Commissioner Himanshu Gupta) ने सुरक्षा के मद्देनजर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के मकसद से आज रात एक बजे के बाद शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। जानकारी के अनुसार जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर सोमवार रात यानी ईद की पूर्व संध्या पर भारी हंगामा हुआ था। इसके बाद जब आज सुबह पथराव हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई की।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

झड़प में पुलिसकर्मियों सहित कई जख्मी

पुलिस के अनुसार शहर के जालोरी गेट चौराहे स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की प्रतिमा है। उनकी प्रतिमा पर झंडा लगाने व सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसी के साथ ईद की नमाज पर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने पर भी लोग नाराज थे। इसके चलते वहां भीड़ जमा हो गई।

इसी बीच हिंदूओं ने नारे लगाते हुए बैनर हटा दिए। यह देखकर दूसरे पक्ष ने चौराहे पर पथराव किया और वहां मौजूद कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। भीड़ ने लाउडस्पीकर भी उतार दिए। स्थिति देखकर पुलिस ने उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया। झड़प में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ पुलिसकर्मी शामिल हैं।

तनाव जारी, पुलिस व आरएसी तैनात

पुलिस और पत्रकारों के बीच भी झड़प के दौरान विवाद की खबर है। पुलिस ने पत्रकारों पर भी लाठीचार्ज किया जिसके कारण मीडियाकर्मी धरने पर बैठ गए। मौके पर अभी तनाव जारी है। डीसीपी ईस्ट और वेस्ट मौके पर मौजूद हैं। आरएसी को भी तैनात कर दिया गया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : Patiala Clash पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : पटियाला हिंसा मामले में पुलिस के अधिकारियों पर गिरी गाज, इन्हें दी गई आईजी और एसएसपी की जिम्मेदारी…

ये भी पढ़ें : पटियाला झड़प मामले में सुखबीर बादल ने आप को घेरा, प्रशासनिक लापरवाही और गैरजिम्मेदार राजनीति का नतीजा बताया

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue