India News (इंडिया न्यूज), UPUMS Recruitment 2023: नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवरों के लिए सुनहरा अवसर, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा में 209 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार इन खाली पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2024 तक है।
आयुसीमा
बता दें कि, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के अनुसार, आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2360 रुपये, एससी/एसटी के लिए 1416 रुपये तक के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कई चरणों की परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया जाएगा। इसमें-
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी),
- कौशल परीक्षण,
- इंटरव्यू (सहायक सुरक्षा अधिकारी के लिए),
- दस्तावेज सत्यापन,
- चिकित्सा परीक्षण।
ये भी पढ़े-
- Neena Singh: CISF की पहली महिला प्रमुख नीना सिंह हवाई अड्डे पर निभा रही ये बड़ी जिम्मेदारी
- Anupam Kher meets Rajnath Singh: अनुपम खेर ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात