India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election: अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन अपनी उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं। न्यूजमैक्स ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। पत्रकार मार्क हेल्परिन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर पद छोड़ने को तैयार हो गए हैं। वह अपने उत्तराधिकारी के तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन नहीं करेंगे। वह उम्मीदवारी की खुली प्रक्रिया का समर्थन करेंगे, जिससे कुछ अन्य उम्मीदवारों के लिए रास्ता खुल सकता है। हालांकि, ऐसी भी खबरें हैं कि कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना जा सकता है।
हाल ही में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडेन से ज्यादा मजबूत नजर आए थे। जिसके बाद जो बाइडेन की सेहत और खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल उठे थे। अब जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ से हटने का ऐलान कर सकते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि करीबी लोगों का मानना है कि बाइडेन इस विचार को मानने लगे हैं। अब उन्हें यह भी लगता है कि वह नवंबर में होने वाले चुनाव को जीतने में सक्षम नहीं हैं।
Joe Biden
Air India रूस में फंसे यात्रियों को ले लाने के लिए मिली मंजूरी, मुंबई से राहत उड़ान करेगी संचालित
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के बड़े नेताओं को लगता है कि बाइडेन अब पीछे हट जाएंगे। आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कहा था कि इस बार बाइडेन के जीतने की संभावना बहुत कम है। वाशिंगटन पोस्ट ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बाइडेन कभी भी चुनाव न लड़ने का ऐलान नहीं कर सकते। वहीं, अगर बाइडेन चुनाव नहीं लड़ते हैं तो सबसे मजबूत दावेदार कमला हैरिस ही हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे ही राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी।
Hardik Pandya से पहले प्यार में अनलकी रहे कौन से 5 क्रिकेटर्स?