India News (इंडिया न्यूज), Utkarsh NASA: भारत के 15 साल के नौजवान ने देश से दूर विदेशों में अपनी पहचान बना ली है। ग्रेटर नोएडा में दादरी के एक छोटे से गांव छायसां का रहने वाला बच्चा को अब नासा से बुलावा आया है। 15 साल के उत्कर्ष ने वो कर दिखालाया जिसके लिए बड़े-बड़े कंपनियों के इंजनियर कोशिश कर रहे हैं। UP बोर्ड से दसवीं के एग्जाम दे रहा उत्कर्ष जनवरी महीने में एक साइंस कॉम्पिटिशन में भाग लिया था। जहां उसने 150 की लागत से वायरलेस इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जर बनाकर तैयार कर दिया था।
Also Read: भीषण जल संकट का सामना कर रहा है हैदराबाद, पानी की कीमत जान सब हैरान
उत्कर्ष का कहना है कि उन्होंने महज 150 रुपये में इस कॉम्पिटिशन के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया था। हालांकि उसके साथ वाले बच्चों ने इस प्रॉजेक्ट पर एक लाख रुपया तक ख़र्च किए थे। जिससे उत्कर्ष को यह लगा था कि वो शायद पीछे छूट जाएगा। हालांकि उसकी इस मेहनत और आइडिया से डीएम काफी प्रभावित हुए। जिसके बाद उसे एक ऐसी टीम का हिस्सा बनाया गया जहां रोवर बनाई जा रही थी। अब इस रोवर को तैयार कर लिया गया है। जिसे नासा में एक ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज में भाग लेना है। जिसके लिए टीम के साथ उत्कर्ष भी अब नासा जल्द ही जाने वाला है।
Also Read: हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, कूदकर लोगों ने बचाई अपनी जान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.