India News,(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: जहां एक तरफ हम कहते है कि, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में माफियाओं में डर का माहौल है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के भदोही से भाजपा सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद को फोन कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार सांसद के सरकारी मोबाइल पर फोन कर रंगदारी मांगी गई है और नहीं देने पर सांसद व उनके बेटे का अपहरण कर हत्या की धमकी दी गई है। वहीं धमकी मिलने के बाद सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि,आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लग गया है। वहीं पुलिस में दाखिल प्राथमिकी के अनुसार, मंगलवार रात सांसद के सरकारी आवास पर मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आता है। पहली कॉल करीब एक मिनट 16 सेकंड की थी। इसमें फोन करने वाले 10 लाख नहीं देने पर बेटे को जान मारने की धमकी दी है। साथ ही, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद सांसद ने फोन काट दिया। धमकी देने वाले ने दोबारा फोन किया, पर सांसद ने फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद फिर से सांसद के मोबाइल पर फोन आया और करीब तीन मिनट तक बात हुई।
Uttar Pradesh
ये भी पढ़े