Hindi News / Indianews / Uttar Pradesh Maulana Fed Up With Two Wives Was Missing For 3 Months When Police Searched He Found Him With His Third Wife

Uttar Pradesh: दो बीवियों से तंग आ गये मौलाना 3 महीने से थे गायब, पुलिस ने ढूंढा तो तीसरी बीवी के साथ मिले

IndiaNews (इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh:  कहते हैं शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए जो ना खा वो भी पछताए। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उनका मन एक बार में भरता ही नहीं है। ऐसे लोग कई शादियां करने से भी नहीं झिझकते हैं। ऐसे ही एक शख्स सुर्खियों में छाए हुए हैं। […]

BY: Mahendra Pratap Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

IndiaNews (इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh:  कहते हैं शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए जो ना खा वो भी पछताए। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उनका मन एक बार में भरता ही नहीं है। ऐसे लोग कई शादियां करने से भी नहीं झिझकते हैं। ऐसे ही एक शख्स सुर्खियों में छाए हुए हैं। इनका नाम मौलाना मंजर अली है। मौलाना साहब फरवरी से ही गायब चल रहे थे, जिन्हें अब जाकर पुलिस ने ढूंढ निकाला है।

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना मंजर अली लखनऊ के सआदतगंज के रहने वाले हैं। मौलाना 16 फरवरी को अचानक गायब हो गये थे। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनका पति कई दिनों से गायब हैं और उनका फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। इसके ही कुछ समय बाद एक और महिला थाने पहुंची उसने भी अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दोनों ही शिकायत में पति का नाम कॉमन था। पुलिस यह देखकर समझ गई कि दोनो का पति एक ही शख्स है। लेकिन तीन महीने तक तमाम कोशिशों के बावजूद मौलाना साहब की कोई खबर नहीं मिली।

‘मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं’, ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में ऐसा क्यों बोले PM मोदी?

Uttar Pradesh

Liquor Policy Case: के कविता की बढ़ी मुश्किलें, शराब नीति मामले में 15 अप्रैल तक CBI की हिरासत में भेजा

ढूंढती रही पुलिस

सबसे ज्यादा हैरानी की यह बात थी कि दोनों मिलाओं को नहीं पता था कि उनके पति की और भी कोई बीवी है। शिकायत के बाद पलिस ने मौलाना को ढुढना शुरू कर दिया। चूकिं मौलाना का इस दौरान भी मोबाइल ऑफ था जिसकी वजह से उनकी तलाशी में बेहद मुश्किल हो रही थी। हलांकि, मौलाना ने खुद फोनकर गोंडा में होने की जानकारी दी। DCP वेस्ट दुर्गेश कुमार ने कहा कि पुलिस गोडा पहुंचती उससे पहले ही मौलाना खुद थाने हाजिर हो गए।

तीसरी बीवी के साथ मिले मौलाना

पुलिस को जैसे ही यह जानकारी मिली की मौलाना गोंडा में रह रहा है तो उसने छापा मारा जिसके बात मौलाना के तीसरी पत्नी के होने की जानकारी मिली। पुलिस ने कहा कि मौलाना अपने दोनों बीवीयों से तंग आ गए थे, इस लिए उन्होंने निर्णय लिया कि वह तीसरी पत्नी के साथ रहेंगे। उनकी दोनों बीवीयां तंग ना करें इसलिए अपना फोन ऑफ कर लिया था।

 PM Modi: जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, रैली में बोले पीएम मोदी

Tags:

indianewslatest india newslatest newsShocking NewsViral Newsweird newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue