IndiaNews (इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: कहते हैं शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए जो ना खा वो भी पछताए। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उनका मन एक बार में भरता ही नहीं है। ऐसे लोग कई शादियां करने से भी नहीं झिझकते हैं। ऐसे ही एक शख्स सुर्खियों में छाए हुए हैं। इनका नाम मौलाना मंजर अली है। मौलाना साहब फरवरी से ही गायब चल रहे थे, जिन्हें अब जाकर पुलिस ने ढूंढ निकाला है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना मंजर अली लखनऊ के सआदतगंज के रहने वाले हैं। मौलाना 16 फरवरी को अचानक गायब हो गये थे। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनका पति कई दिनों से गायब हैं और उनका फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। इसके ही कुछ समय बाद एक और महिला थाने पहुंची उसने भी अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दोनों ही शिकायत में पति का नाम कॉमन था। पुलिस यह देखकर समझ गई कि दोनो का पति एक ही शख्स है। लेकिन तीन महीने तक तमाम कोशिशों के बावजूद मौलाना साहब की कोई खबर नहीं मिली।
सबसे ज्यादा हैरानी की यह बात थी कि दोनों मिलाओं को नहीं पता था कि उनके पति की और भी कोई बीवी है। शिकायत के बाद पलिस ने मौलाना को ढुढना शुरू कर दिया। चूकिं मौलाना का इस दौरान भी मोबाइल ऑफ था जिसकी वजह से उनकी तलाशी में बेहद मुश्किल हो रही थी। हलांकि, मौलाना ने खुद फोनकर गोंडा में होने की जानकारी दी। DCP वेस्ट दुर्गेश कुमार ने कहा कि पुलिस गोडा पहुंचती उससे पहले ही मौलाना खुद थाने हाजिर हो गए।
पुलिस को जैसे ही यह जानकारी मिली की मौलाना गोंडा में रह रहा है तो उसने छापा मारा जिसके बात मौलाना के तीसरी पत्नी के होने की जानकारी मिली। पुलिस ने कहा कि मौलाना अपने दोनों बीवीयों से तंग आ गए थे, इस लिए उन्होंने निर्णय लिया कि वह तीसरी पत्नी के साथ रहेंगे। उनकी दोनों बीवीयां तंग ना करें इसलिए अपना फोन ऑफ कर लिया था।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.