India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand BJP MLAs Fake Call Case: उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा के कई विधायकों से पैसे ऐंठने की साजिश रची गई थी। इसके तहत दिल्ली से एक गिरोह ने पिछले सप्ताह कम से कम 6 विधायकों को फोन किया और पैसे के बदले उन्हें मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया। मीडिया से बात करने वाले चार विधायकों ने बताया कि फोन करने वाले ने कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह होने का दावा किया। ऐसे दो विधायकों की ओर से दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया गया है कि फोन करने वाले ने मंत्री पद के लिए 3-5 करोड़ रुपए मांगे।
इस पूरे मामले पर नैनीताल से भाजपा विधायक सरिता आर्य ने कहा कि, जब मुझसे करोड़ों रुपये लेकर दिल्ली आने को कहा गया तो मैं एकदम से उलझन में पड़ गई।” “फोन करने वाले ने अगले दिन फोन किया और पैसे के लिए दबाव डाला। मेरे बच्चे इस बात को लेकर संशय में थे कि उनके जैसे कद का व्यक्ति (जय शाह) इस तरह फोन करके पैसे क्यों मांगेगा।” आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस पूरे मामले पर सरिता आर्य ने नैनीताल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Uttarakhand BJP MLAs Fake Call Case (भाजपा विधायकों को कॉल कर मांगे गए करोड़ों)
हरिद्वार जिले के विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा और देहरादून के विधायक खजान दास को भी इसी तरह के फोन आए। दरअसल, आदेश चौहान ही थे जिन्होंने औपचारिक शिकायत लेकर सबसे पहले हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया था। केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि उन्होंने फोन करने वाले का नंबर एक एप्लीकेशन पर भी चेक किया था, जिससे फोन करने वाले की पहचान का पता चलता है। नौटियाल ने बताया, “नंबर पर ‘जय शाह’ नाम लिखा था, हालांकि यह बात पचाना मुश्किल था।”
बागेश्वर की एक अन्य विधायक पार्वती दास, जिनके दिवंगत पति पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, भी फर्जी कॉल पाने वालों में से एक थीं। उनका मानना है कि यह भाजपा सरकार की छवि खराब करने की कोशिश थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, धामी कैबिनेट में चार मंत्री पद खाली हैं। लंबे समय से कई विधायक इन पदों पर नजर गड़ाए हुए हैं। हाल ही में सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि कुछ मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इस बीच, हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने एक आरोपी प्रियांशु पंत को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो सक्रिय मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।