Hindi News / Indianews / Vande Bharat Train Runs At 180 Kmph Speed In Trial Run

Vande Bharat Train: ट्रायल रन में वंदे भारत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, दौड़ी 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है। अपने ट्रायल रन में इस ट्रेन ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अपनी ट्रायल रनिंग में वंदे भारत ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है। अपने ट्रायल रन में इस ट्रेन ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अपनी ट्रायल रनिंग में वंदे भारत ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ पटरी पर दौड़ी। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका ट्रायल रन का वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आरडीएसओ की निगरानी में हुआ ट्रायल

आपको बता दें कि वंदे भारत स्वदेशी ट्रेन है। ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। रन अनुसंधान, डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) की टीम की निगरानी में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन हुआ। वंदे भारत ट्रेन अपने 16 कोच के साथ 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी है।

रेलमंत्री ने की तारीफ

अपने ट्विटर अकाउंट पर रेलमंत्री अश्विनी ने ट्वीट किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल कोटा-नागदा रूट पर हुआ है। वंदे भारत ट्रेन को 180 किमी/घंटा की स्पीड पर दौड़ाया गया। इस ट्रेन में गजब का बैलेंस है। वीडियो में पानी से भरा गिलास दिखाई दे रहा है। ट्रेन का बैलेंस इतना शानदार है कि 180 किमी की स्पीड पर भी पानी का गिलास अपनी जगह से हिला तक नहीं है।

वंदे भारत ट्रेन के हो चुके कई ट्रायल

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक वंदे भारत ट्रेन के कोटा मंडल में कई ट्रायल हो चुके हैं। इसका फर्स्ट ट्रायल कोटा और घाट का बरना, ट्रेन का दूसरा ट्रायल घाट का बरना और कोटा, तीसरा ट्रायल कुर्लासी और रामगंज मंडी के बीच, चौथा और पांचवां ट्रायल वंदे भारत का कुर्लासी व रामगंज मंडी के बीच हुआ।

वंदे भारत में सुविधाएं

ऑटोमेटिक दरवाजे और एयर कंडीशनर चेयर कार कोच के साथ वंदे भारत ट्रेन में एक घूमने वाली कुर्सी भी लगाई गई है। इसको 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, GPS आधारित सूचना सिस्टम और वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट भी लगे हैं।

तेजी से चल रहा ट्रेन का निर्माण

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 74 वंदे भारत ट्रेनों का प्रोडक्‍शन तेजी के साथ किया जा रहा है। शुरूआत के 2-3 महीने 2 से 3 ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद में वंदे भारत का प्रोडक्‍शन 6 से 7 तक कर दिया जाएगा। ऐसे अगले साल तक 75 या उससे अधिक वंदे भारत ट्रेन तैयार हो जाएंगी।

Also Read: लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए राजनाथ सिंह, कहा-‘सीना ठोक कर कहिए आप सुरक्षित हैं’

Tags:

Ashwini VaishnavIndian RailwaysIndian Railways Newsvande bharatVande Bharat ExpressVande Bharat Train
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue