Hindi News / Indianews / Very Popular Freelance Radio Jockey From Jammu And Kashmir Who Had Around Seven Lakh Followers On Instagram Has Committed Suicide In Gurugram

‘जम्मू की धड़कन’ नाम से मशहूर इस आरजे ने गुरुग्राम में किया सुसाइट, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद लोकप्रिय फ्रीलांस रेडियो जॉकी ने गुरुग्राम में आत्महत्या कर ली है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद लोकप्रिय फ्रीलांस रेडियो जॉकी ने गुरुग्राम में आत्महत्या कर ली है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 25 वर्षीय सिमरन सिंह जिन्हें लाखों प्रशंसक आरजे सिमरन के नाम से जानते हैं। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने आखिरी बार 13 दिसंबर को रील पोस्ट की थी। 

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस पूरे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, उनका शव गुरुग्राम सेक्टर 47 स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला। उनके साथ रहने वाले एक दोस्त ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने बताया कि उनका शव परिवार को सौंप दिया गया है। जम्मू क्षेत्र की निवासी, उन्हें उनके प्रशंसक “जम्मू की धड़कन” के नाम से जानते थे। 13 दिसंबर को उन्होंने जो रील पोस्ट की, उसमें उन्होंने लिखा था, “बस एक लड़की जिसकी हंसी और गाउन बीच पर छाए हुए हैं।”

तेरहवीं के लिए पैसा जुटाने के लिए गुजरात गए थे सब, पटाखा फैक्ट्री में उड़ गए एक ही परिवार के 11 लोगों के चिथड़े,गीताबाई की कहानी सुन कांप जाएगी रूह

RJ Simran Died By Suicide (आरजे सिमरन ने की आत्महत्या)

इस तरह का खाना खाते है नागा साधु…इंसानी दुनिया से अलग ही नहीं, इतना है अजीब कि देखकर आंखों को नहीं होगा यकीन

आखिरी पोस्ट में नजर आ रही थी खुश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरन का शव उसके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। हालांकि, सिमरन के शव के पास से कोई पत्र या नोट बरामद नहीं हुआ है, इसलिए पुलिस हर तरह से घटना की जांच कर रही है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सिमरन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट एक हफ्ते पहले की है। उसकी मौत की खबर के बाद से ही फैंस लगातार उसके पोस्ट के नीचे कमेंट कर रहे हैं। सिमरन अपने आखिरी पोस्ट में काफी खुश नजर आ रही है, इसलिए उसके फैंस उसकी मौत की खबर से काफी हैरान हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RJ SIMRAN (@rjsimransingh)

परिवार ने कही ये बात

पुलिस के मुताबिक, सिमरन के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी काफी समय से परेशान थी। परिवार के मुताबिक, सिमरन ने किसी परेशानी के चलते यह कदम उठाया होगा और इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है। बुधवार रात 10.30 बजे पुलिस को अस्पताल से कॉल आया, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद सिमरन का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। सिमरन का यूट्यूब चैनल भी था और इंस्टाग्राम पर उसके 683K फॉलोअर्स थे।

रात के अंधेरे में घने कोहरे के बीच सीमा पार कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठी, फिर देखते ही जवानों ने तड़ातड़ चलाई गोलियां, फिर जो हुआ…

Tags:

RJ Simran commits suicideRJ Simran diedRJ Simran suicide in Gurugram
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue