संबंधित खबरें
CM Yogi के राज्य में फखरुद्दीन ने क्यों त्याग दिया इस्लाम? मां काली के सामने ऐसे बन गया सनातनी
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने देश के किराना स्टोर को बचाने के लिए उठाया मुद्दा, जानें वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने क्या कहा ?
'जलते हुए लोग देखे'…जयपुर टैंकर ब्लास्ट की आखों देखी बताने वाले का खौफनाक वीडियो, शक्ल देखकर लग जाएगा मंजर का अंदाजा
Rahul Gandhi के जूतों में फंसी सियासत, असली कीमत जान पकड़ लेंगे माथा
Bipin Rawat की मौत का असल सच आया सामने! क्या वाकई क्रैश हुआ था CDS जनरल का हेलीकॉप्टर, या इसके पीछे छिपा था कोई राज?
कौन है खूंखार औरंगजेब…जिसका 'खानदान आज रिक्शा चला रहा है'? कारनामे सुनकर खौल जाएगा हिंदुओं का खून
India News (इंडिया न्यूज), UP News: 90 के दशक में यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कारसेवा की थी। पहले कारसेवा का ऐलान किया गया और बाद में उसे अंजाम दिया गया। वहीं अब यूपी के बांदा में बनी मजार और मस्जिद को लेकर भी VHP ने ऐसी ही धमकी दी है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, विश्व हिंदू परिषद ने जिला प्रशासन को यूपी के बांदा जिले में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर बांबेश्वर पर्वत के पास बनी मजार और मस्जिद को हटाने के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि अगर समय सीमा के अंदर निर्माण नहीं हटाया गया तो एकजुट होकर कारसेवा करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित मांग पत्र डीएम को सौंपा है। जिला प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर 30 दिन के अंदर पहाड़ के पास बनी मस्जिद नहीं हटाई गई तो हिंदू धर्म के लोग कारसेवा करने को तैयार हैं। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। VHP अध्यक्ष का आरोप है कि, जिला प्रशासन कई बार जांच कर चुका है। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। वीएचपी अध्यक्ष ने कहा कि, इसी पर्वत पर भगवान श्रीराम ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया था। पर्वत काफी पुराना है। कोरोना काल में तथाकथित लोगों ने अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण कर लिया है। जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
🚨 SHOCKING! A mosque has been built at a site sacred to Hindus where Lord Ram offered water to Mahadev in Banda, Uttar Pradesh.
VHP & Bajrang dal protests, demand DEMOLITION 🎯 pic.twitter.com/r1bbLA15bx
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 9, 2024
वीएचपी के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने बताया कि प्रसिद्ध शिव मंदिर बांबेश्वर पर्वत के पास बनी अवैध मजार और मस्जिद को हटाने के लिए हमने डीएम के माध्यम से सीएम योगी को मांग पत्र भेजा है। जिला प्रशासन को इस अवैध मस्जिद को हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है, नहीं तो हम कारसेवा शुरू करेंगे। प्रशासन पिछले कई वर्षों में कई बार जांच कर चुका है। कोई नतीजा नहीं निकला है। प्रशासन टालमटोल कर रहा है। जिला प्रशासन वर्ष 2009 के कानून का हवाला दे रहा है कि, बिना अनुमति के अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त किया जाए। यह कृत्य कोरोना काल में किया गया है। इसी पर्वत पर भगवान श्रीराम और बामदेव ऋषि ने तपस्या की थी।
Netanyahu हीरो से बने ‘हैवान’…अपनों ने भी मोड़ा मुंह, हमास से अकेले कैसे लड़ेंगे इजरायली नेता?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.