संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News (इंडिया न्यूज़), Vivek Bindra Assault Case: मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन विवेक बिंद्रा इन दिनों चर्चा में हैं। उनपर 6 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला दर्ज है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूटूब पर बिजनेस कंसल्टेसी और मोटिवेशनल स्पीच देने वाले विवेक बिंद्रा के सोशल मीडिया में लाखों फोलोवर्स हैं।
बता दें कि उनके खिलाफ 14 दिसंबर को यानिका बिंद्रा और उनके भाई वैभव ने नोएडा सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। शिकायत के बाद विवेक बिंद्रा पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराएं, जिनमें 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 427 (शरारत से पचास रुपये की क्षति) और 504 (उकसाने के इरादे से जानबूझकर अपमान) शामिल हैं। शांति का उल्लंघन)।
शिकायत के मुताबिक विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो गई और जब यानिका ने हस्तक्षेप किया तो उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की। उसने उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया और उसका फोन भी तोड़ दिया। इस दौरान यानिका के पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं और कानों पर हमले के कारण उसे सुनने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल वह इलाज के लिए दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं नोयडा पुलिस इस मामले में विवेक बिंद्रा की मां और यानिका के रिश्तेदारों से घटना की जानकारी ले रही है, और अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। इस मामले में पुलिस जल्द ही विवेक बिंद्रा से भी पूछताछ करेंगे. विवेक बिंद्रा नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट एजेंसी में रहते हैं।
बता दें कि विवेक बिंद्रा एक प्रसिद्ध स्व-घोषित अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर और बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक हैं, जो उद्यमियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करती है। उनके पास 20 मिलियन से अधिक ग्राहकों वाला एक यूट्यूब चैनल है और उन्होंने कई किताबें प्रकाशित की हैं। उन्हें तलाक के लिए अपनी पहली पत्नी गीतिका सभरवाल को 25 करोड़ रुपये देने पड़े, जिन्होंने उनसे अपनी जान को खतरा होने का दावा भी किया था।
विवेक बिंद्रा के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला उस वक्त सामने आया, जब एक अन्य लोकप्रिय यूट्यूबर और प्रेरक वक्ता संदीप माहेश्वरी के साथ चल रहे झगड़े के बीच आया है। जिन्होंने उन पर अपने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से ‘बड़ा घोटाला’ चलाने का आरोप लगाया था। हालांकि विवेक बिंद्रा ने आरोपों से इनकार किया है।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.