बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “जो संकल्प करता है वही इतिहास रचता है”। इस बैठक को लेकर वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का स्वर्ण युग आने वाला है। इतना ही नहीं पीएम ने कार्यकर्ताओं से समाज के सभी अंगों से रिश्ता जोड़ने की अपील भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास कार्य को पूरी लगन से करना है। हमें धरती मां की पुकार सुननी है। हमें धरती मां को बचाना है। 2024 के आम चुनाव को लेकर पीएम ने कहा कि हमारे पास ( लोकसभा चुनाव तक) 400 दिन हैं और हमें लोगों की सेवा के लिए सब कुछ करना है। हमें इतिहास रचना है।
बता दें बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया। नड्डा को जून 2024 तक सर्विस एक्सटेंशन मिला है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। शाह ने कहा कि नड्डा के सेवा विस्तार पर सभी पदाधिकारियों ने एकमत से सहमति दी।
narendra_modi_bjP