Hindi News / Indianews / We Have 400 Days Till The Lok Sabha Elections We Have To Do Everything To Serve The People And Create History Pm Modi

"हमारे पास लोकसभा चुनाव तक 400 दिन हैं, हमें लोगों की सेवा के लिए सब कुछ करना हैऔर इतिहास रचना है" पीएम मोदी

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “जो संकल्प करता है वही इतिहास रचता है”। इस बैठक को लेकर वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “जो संकल्प करता है वही इतिहास रचता है”। इस बैठक को लेकर वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का स्वर्ण युग आने वाला है। इतना ही नहीं पीएम ने कार्यकर्ताओं से समाज के सभी अंगों से रिश्‍ता जोड़ने की अपील भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास कार्य को पूरी लगन से करना है। हमें धरती मां की पुकार सुननी है। हमें धरती मां को बचाना है। 2024 के आम चुनाव को लेकर पीएम ने कहा कि हमारे पास ( लोकसभा चुनाव तक) 400 दिन हैं और हमें लोगों की सेवा के लिए सब कुछ करना है। हमें इतिहास रचना है।

 फडणवीस के अनुसार प्रधानमंत्री  ने पदाधिकारियों से कही ये बातें

  • कुशासन से सुशासन की ओर का संदेश युवाओं तक पहुंचाना है।
  • हमें संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है।
  • भाजपा को वोट कि चिंता किए बगैर देश और समाज को बदलने का काम करना है।
  • बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाया उसी प्रकार से धरती बचाओ अभियान भी चलाना होगा।
  • फर्टिलाइजर की अधिकता के कारण जलवायु परिवर्तन और धरती माता पर पड़ने वाले परिणामों को कम करने की आवश्यकता है।
  • आकांक्षी जिलों के विकास में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका हो।
  • हमारे सभी राज्य एक दूसरे के साथ समन्वय बढ़ाते हुए भावनात्मक रूप से जुड़ें।

बता दें बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया। नड्डा को जून 2024 तक सर्विस एक्सटेंशन मिला है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। शाह ने कहा कि नड्डा के सेवा विस्तार पर सभी पदाधिकारियों ने एकमत से सहमति दी।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

narendra_modi_bjP

Tags:

BJP leadersJP NaddaPM Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue