India News (इंडिया न्यूज),Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा। इसके साथ ही उन्होंने संशोधन विधेयक के खिलाफ जल्द ही आंदोलन का ऐलान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने एक मस्जिद खो दी है और मस्जिद, खानकाह, दरगाह और अनाथालय नहीं खोना चाहते। ओवैसी ने कहा, इसलिए हम जल्द ही वक्फ को बचाने के लिए आंदोलन का ऐलान करेंगे।
ओवैसी ने पूछा, पीएम मोदी, आप मुसलमानों के लिए केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को सदस्य क्यों बनाना चाहते हैं? इस देश की ताकत यह है कि हर धर्म अपने-अपने धर्म का पालन करता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं ताकि चुनाव में हार न जाएं। वक्फ का मुद्दा सिर्फ मुसलमानों का नहीं- ओवैसी ओवैसी तेलंगाना के महबूबनगर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, वक्फ का मुद्दा देवबंदी, बरेलवी और अहल-ए-हदीस का नहीं बल्कि सभी मुसलमानों का है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि अगर वक्फ खत्म हो गया तो मेरी संपत्ति किस कानून के तहत सुरक्षित रहेगी?
Asaduddin Owaisi
ओवैसी ने कहा, हिटलर के समय जर्मनी में यहूदियों के साथ जो दोहराया गया था, आज वही बात हमारे प्यारे देश में मुसलमानों के साथ दोहराई जा रही है। भाजपा वाले कहते हैं कि 8 लाख एकड़ जमीन वक्फ है, तो सुनिए, यह जमीन किसी सरकार, आरएसएस, भाजपा या राजनीतिक पार्टी के लोगों ने नहीं दी है, बल्कि हमारे बुजुर्गों ने दी है। हैरानी की बात यह है कि महाराष्ट्र में मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने वाले लोग पुलिस में भर्ती होने के लिए परीक्षा देने जा रहे थे, मुसलमानों पर अत्याचार करने वाले गुंडे हमेशा समूहों में आते हैं।