India News(इंडिया न्यूज), Wrestlers Protest: किसान नेता नरेश टिकैत के अनुरोध के बाद पहलवानों ने अपने मेडल्स को गंगा में बहाने का फैसला बदला है। दरअसल, बीते मंगलवार को महीने भर से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अपने जीते गए मेडल्स को गंगा नदी में प्रवाह करने का फैसला किया। इसके लिए पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगट, बजरंग पूनिया सहित अन्य पहलवान हरिद्वार पहुंचे। वहीं दूसरी ओर इसकी जानकारी किसान नेता नरेश टिकैत को मिलने के बाद वह भी वहां पहुंचे। उन्होंने पहलवानों से मुलाकात कर उन्हें अपना फैसला वापस लेने का अनुरोध किया। बाद में उनके अनुरोध को पहलवानों ने स्वीकार्य किया है।
जब संवाददाताओं ने इस संबंध में नरेश टिकैत से बात की तो उन्होने कहा कि सरकार उनके साथ जो कुछ भी कर रही है वह शर्मनाक है। हम देश की इन बेटियों का सिर झुकनें नहीं देंगें। इन बेटियों ने देश का नाम विदेशों में रौशन किया है। उन्होंने कहा, “सरकार इन बेटियों के साथ ज्यादती कर रही है, परसों(28 मई) देश ने देखा कैसे इन्हें अपमानित किया गया। पूरे देश में इसको लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोश है।”
उन्होंने कहा है कि सिर्फ एक व्यक्ति को बचाने के लिए पूरी भारत सरकार लगी हुई है। ये देश सब देख रहा है। उन्होंने कहा,” हमलोगों ने सरकार को इस पर विचार करने के लिए 5 दिनों का वक्त दिया है। इस 5 दिनों ने भीतर हमलोग तय करेंगे आगे करना क्या है।”
हरिद्वार पहुंचे खिलाड़ी अपने मेडल गंगा में बहाने से पहले भावुक हो गए, रो पड़े। घंटों तक घाट पर बैठे रहे। आसपास के कई लोगों की आंखें भी पहलवानों को देखकर नम हो गईं। खिलाड़ियों ने कहा कि मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा, “अंदर से ऐसा महसूस कर रही हैं कि इस देश में हमारा कुछ बचा नहीं है। हमें वे पल याद आ रहे हैं जब हमने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते थे। अब लग रहा है कि क्यों जीते थे।
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय