India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानि एक मार्च को महीने के पहले दिन पर कैसा रहेगा मौसम का हाल उसकी जानकारी दे दी है। पहाड़ों राज्यों की बात करें तो यहां पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ही अपना रुख बदल लिया है। जिसकी वजह से ठंड भी सुबह के समय लोगों को कंपा रही है। दिल्ली- NCR में तेज हवाएं चल रही हैं। इसी के साथ कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश लगातार लोगों को ठंड का ऐहसास करा रही है।
वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार। मध्य प्रदेश में आज यानी एक मार्च को हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ छिटपुट पहाड़ी तूफान संभव है। आईएमडी ने कहा है कि देश के कुछ राज्यों में घने बादल छाए रहेंगे और दिन में कई जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी।
Also Read: कई बीमारियों का रामबाण है ये फूल, चुटकी में दिलाए राहत
मौसम विभाग की मानें तो अगर बारिश होगी तो उस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और उत्तरी महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी की भविष्यवाणी है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी। जिसके बाद कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है। इतना ही नहीं, आईएमडी ने कहा कि भोपाल, विदिशा और जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में बिजली चमकेगी और बारिश होगी. इस दौरान हवा की गति 50 से 70 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान साफ रहेगा।
Also Read: कौन है रिंकी चकमा? जिनका छोटी उम्र में हुआ निधन, फेमिना मिस इंडिया का जीता था खिताब
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, झारखंड और बंगाल में गरज, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। केरल के दक्षिणी हिस्सों और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।
आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। दक्षिणी मध्य प्रदेश और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हुई। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
Also Read: 2 मार्च को पीएम मोदी का बिहार दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…