Weather Update: बर्फ की चादर से ढके हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं से राजधानी दिल्ली समेत उत्तर, मध्य और पश्चिमोत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में हैं। शनिवार को दिल्ली के रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 1.5 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि राजधानी दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज हुआ है। जो कि इस सीजन में सबसे कम तापमान रहा।
वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के कानपुर और चुर्क में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और बरेली में 2.9 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है।
Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक, कड़ाके की सर्दी अभी भी जारी रहने का अनुमान जताया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में दो-तीन दिनों तक कहीं पर कोहरा तो कहीं पर बेहद ही घना कोहरा छाया रहेगा। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जनवरी के दूसरे हफ्ते में बारिश तथा बर्फबारी की भी आशंका है।
मौसम विज्ञानिक आरके जेनामणि ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत के अलग-अलग भागों में 24 से लेकर 48 घंटों के दौरान भीषण ठंड की वजह रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को ये सलाह दी है कि बेवजह कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलें।
Also Read: Amazon Layoff: अमेजन के फैसले से 18,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, भारत तक पहुंचेगी छंटनी की आंच