Hindi News / Indianews / Weather Update Monsoon Has Bid Farewell To Many States Know When Will Winter Start From Up To Delhi

Weather Update: कई राज्यों से मानसून ले चुका है विदाई, जानें यूपी से लेकर दिल्ली तक कब शुरू होगी ठंड?

Weather Update: देशभर में मानसून अपने आखिरी दौर में है। कुछ राज्यों से मानसून विदा हो चुका है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां अभी भी बारिश का दौर जारी है।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: देशभर में मानसून अपने आखिरी दौर में है। कुछ राज्यों से मानसून विदा हो चुका है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां अभी भी बारिश का दौर जारी है। हालांकि, अक्टूबर साल का दसवां महीना होता है। आमतौर पर इस महीने में बारिश का मौसम खत्म होने के बाद सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होता है, लेकिन इस बार अक्टूबर में भी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में अब हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि अन्य राज्यों में ठंड का दौर कब शुरू होगा और देश से मानसून कब पूरी तरह विदा होगा। आइए जानते हैं भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्यों में मौजूदा मौसम का हाल क्या है।

इन राज्यों से विदा हो चुका है मानसून

दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश,राजस्थान और हरियाणा से मानसून विदा हो चुका है। ऐसे में इन दिनों इन राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वैसे तो अक्टूबर के महीने में सुबह और शाम को मौसम ठंडा हो जाता है, लेकिन इस बार लोगों को रात में भी एसी और कूलर चलाने की जरूरत पड़ रही है। मौसम विभाग का मानना ​​है कि इन राज्यों को अभी कुछ दिन और गर्मी झेलनी पड़ सकती है, जिसके बाद यहां ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा।

महाराष्ट्र सरकार में सिर फुटव्वल शुरू, जबरदस्त तरीके से भड़के अजित दादा के मंत्री, CM Fadnavis ने सबकी बोलती कर दी बंद

weather today: आज का मौसम

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

Ratan Tata Passed Away: पीएम मोदी ने याद किए उद्योगपति संग पुराने दिन, बोले ‘जब मैं सीएम था…दिमाग में घूम रही हैं वो बातें’

मानसून कब विदा होगा?

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून उत्तर भारत के कई राज्यों से विदा हो चुका है, जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख आदि कई पहाड़ी राज्य शामिल हैं। लेकिन अगर पूरे देश से मानसून की वापसी की बात करें तो इसके लिए 15 अक्टूबर की तारीख तय मानी जा रही है। हालांकि, यह मौसम पर निर्भर करता है कि यह तारीख आखिरी मानसूनी बारिश की तारीख होगी या फिर मानसून इससे पहले या बाद में विदा हो सकता है।

Ratan Tata Passed Away: रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में डूबा, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Tags:

India newsindianewslatest india newsmonsoon in indiaweather in indiaWeather UpdateWeather Updatesइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue