India News(इंडिया न्यूज), Weather Update Today: सर्दियों का मौसम है। ऐसे में देश कड़ाके की ठंड के साथ – साथ भारी बारिश का कहर भी झेल रहा है। ज्यादातर राज्यों में इस वक्त नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस और चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ का असर देखने को मिल रहा है। दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा के साथ कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर आज यानी मंगलवार (6 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज सुबह का न्यूनतम तापमान 13°c (डिग्री सेल्सियस) रहा बल्कि अधिकतम तापमान 24°c (डिग्री सेल्सियस) तक रहने के आसार है। दिनभर तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकते हैं।
Cyclone Michaung (चक्रवात मिचौंग) के कारण तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। जिसके कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आज यानि 6 दिसंबर, 2023 को चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मौसम विभाग की मानें तो मिचौंग की वजह से राज्य में भारी वर्षा हुई है, सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय कल बंद रखने का आदेश है।
दिल्ली-NCR के मौसम की बात करें तो यहां कल सुबह और शाम की ठंड और ज्यादा बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार (5 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा।इसके साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं दिल्ली-एनसीआर में लोगों को प्रदूषण से काफी राहत मिली है। बारिश के बाद यहां एक्यूआई में सुधार देखने को मिला है हालांकि वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में अभी भी है।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिसके चलते साथ मध्यम से भारी बारिश संभव है। इसके अलावा तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम एजेंसी के मुताबिक, तमिलनाडु, कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और दक्षिणी झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें:-
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…