Hindi News / Indianews / Weather Will Take A Turn In Delhi Ncr Possibility Of Rain

दिल्ली-NCR में मौसम लेगा करवट, बारिश की संभावना, प्रचंड गर्मी से राहत की उम्मीद

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रचंड गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। रिपोर्ट के अनुसार, गर्मी से राहत की उम्मीद की संभावना दिखाई दे रही है। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक आज 16 जून से लेकर 20 जून तक बारिश की आशंका जताई […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रचंड गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। रिपोर्ट के अनुसार, गर्मी से राहत की उम्मीद की संभावना दिखाई दे रही है। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक आज 16 जून से लेकर 20 जून तक बारिश की आशंका जताई गई है। जिसके चलते दिल्लीवालों को इस प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिल सकती है।

बता दें कि दिल्ली में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि आईएमडी ने बारिश की भविष्यवाणी करके एक राहत की उम्मीद जगा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आज से मौसम बदलने की उम्मीद है।

ममता बनर्जी से नहीं संभल रहा बंगाल, पहले हिंदूओं को भगाया अब, TMC के नेता ने BSF पर लगाया लांछन

21 June Weather

20 जून तक बारिश की संभावना

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में IMD ने आज से 20 जून तक हल्की बारिश की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। हालांकि 18 जून तक अधिकतम तापमान में काफी अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। IMD के पुर्वानुमान क मुताबिक, 18 जून को बारिश होती है। जिसके बाद राजधानी के अधिकतम तापमान में 9 जून को गिरावट दर्ज होगी। जो कि 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज जा सकता है।

बिपरजॉय तूफान का असर

वहीं चक्रवर्ती तूफान बिपारजॉय ने गुजरात में तबाही मचाई हुई है। हालांकि कुछ राज्यों में इस तूफान का असर है।  लेकिन चक्रवात बिपरजॉय का दिल्ली-NCR में अधिक असर नहीं होगा। वहीं इसके चलते आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रति घंटे की 35 से 45 किमी रफ्तार से हवा भी चलेगी।

पूर्वी यूपी में हीटवेव 

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हीट वेव का अनुमान है। साथ ही दिल्ली के आसपास के पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबादी भी हो सकती है। वहीं अगले दो दिन तक बिहार में भी लू का दौर चलेगा। हालांकि कछ इलाकों में बारिश की संभावना है।

Tags:

all India weather updatesDaily Weather UpdateDelhi Weather Alertweather alertWeather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue