India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न की मांग की है। विधानसभा के अंदर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह एक भारतीय हैं, मेरी मांग है कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सुनीता विलियम्स और पूरी टीम को बधाई देती हूं और उनके लिए प्रार्थना करती हूं। हम बचाव दल को बधाई देते हैं। कल्पना चावला अंतरिक्ष में गई थीं, लेकिन उनकी जान चली गई।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सुना है कि विमान में कुछ तकनीकी समस्या थी और अगर वे वापस लौटने की कोशिश करते, तो अंतरिक्ष यान में विस्फोट हो जाता। मुझे खुशी होती अगर यह खबर गलत होती। कल्पना चावला के साथ भी यही हुआ था।’
Mamata Banerjee
इससे पहले ममता बनर्जी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को ‘भारत की बेटी’ बताया और करीब नौ महीने तक फंसे रहने के बाद अंतरिक्ष यात्री और अन्य की वापसी की प्रशंसा की। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों का इतने दिनों के बाद आखिरकार और सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर स्वागत है। हमारी भारत की बेटी हमारे पास लौट आई है, और हम बेहद खुश और उत्साहित हैं।’
Welcome Sunita Williams and Butch Wilmore back to earth, finally and safely, after so many days.
Our daughter of India returns to us, and we are deeply deeply happy and elated. We are profoundly happy for Butch Wilmore also. Hail their courage, hail their return, hail human…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 19, 2025
उन्होंने आगे कहा कि हम अन्य लौटने वालों के लिए भी बहुत खुश हैं। उनके साहस की सराहना करता हूं, उनकी वापसी की सराहना करता हूं, मानवीय गौरव की सराहना करता हूं।’ ममता ने कहा कि मैं बचाव दल को उनके जबरदस्त समर्थन और सफलता के लिए बधाई देता हूं।
जींद बरवाला ब्रांच नहर से मिला शव, हत्या कर शव फेंका गया, गर्दन और चेहरे पर घाव, सनसनी
ममता बनर्जी ने विधानसभा में बोलते हुए जीएसटी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘लोग ब्याज नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से आत्महत्याएं हो रही हैं। अगर कोई व्यक्ति 100 कमाता है, तो 40 टैक्स के रूप में लिया जाता है। आप हर चीज पर जीएसटी ले रहे हैं, चाहे वह साड़ी हो या मिठाई। वे मेडिक्लेम और हाउसिंग लोन पर जीएसटी क्यों नहीं लगा सकते? आप उन लोगों पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं जो देश को लूट रहे हैं।’
‘औरंगजेब अब प्रासंगिक नहीं…’, कब्र विवाद पर RSS का बड़ा बयान, नागपुर हिंसा को लेकर कही ये बात