India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee On Indian Economy: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं। वहां से उनके तरह-तरह के वीडियोज सामने आ रहे हैं। पहले उनकी रिवर्स जॉगिंग ने लोगों को हैरान किया, फिर उनके ईवेंट में कई लोगों ने गुस्से में ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए और अब सीएम ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जाकर अपने ही देश के बारे में ऐसी बात कह डाली है, जो कई भारतीयों को अपमानजनक लग सकती है। ममता का ये बयान भारत की अर्थव्यवस्था पर था। जिसकी वजह से बीजेपी ने ममता की तुलना राहुल गांधी से कर डाली है।
दरअसल, ममता बनर्जी ब्रिटेन दौरे के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत 2030 दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाएगा? इस पर ममता बनर्जी ने जो रिएक्शन दिया है, उसे सुनकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है। ममता ने साफ कह दिया है कि उन्हें इस बात पर शक है कि भारत आने वाले सालों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। विदेशी मीडिया के सामने ममता का ये रिएक्शन भारत के लिए शर्मनाक है और इस बात पर बीजेपी ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है।
Mamata Banerjee On Indian Economy: भारत की अर्थव्यवस्था पर बोलीं ममता बनर्जी
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने ममता की तुलना राहुल गांधी से कर डाली है। उन्होंने कहा कि है पश्चिम बंगाल की सीएम ममता अपने संवैधानिक पद के लिए अपमान हैं, वो कांग्रेस के राहुल गांधी के नक्शे कदम पर चल रही हैं और कांग्रेस के नेता देश की प्रगति से नफरत करते हैं। बता दें कि इस वक्त भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने का सपना देखा है।
दुनिया के सबसे खूंखार तानाशाह ने बना लिया नया हथियार? दिखाया AI का ऐसा घातक रूप, कांप गई धरती