Hindi News / Indianews / West Bengal Government Has Approached Calcutta High Court Against Sentence Of Special Court In Rg Kar Rape And Murder Case

आरजी कर 'हैवान' को सूली पर लटका कर ही मानेंगी CM Mamata, फैसले के खिलाफ उठाया ऐसा कदम, थर-थर कांपने लगा दोषी

RG Kar Case: आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में विशेष अदालत की सजा के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), RG Kar Case: आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में विशेष अदालत की सजा के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कोलकाता दुष्कर्म और हत्या के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने सोमवार को आजीवन कारावास (मृत्यु तक जेल) की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ अब ममता सरकार कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गई है। बंगाल सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने सियालदह कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की। उन्होंने कहा, दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा ठीक नहीं है। उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 

सोमवार को सुनाई गई सजा

संजय को सोमवार को बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। वहां मृतक के माता-पिता भी मौजूद थे। सुनवाई के दौरान संजय ने फिर खुद को निर्दोष बताया और उसे फंसाए जाने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि इससे पहले जज ने कहा था कि सजा सुनाने से पहले संजय को एक बार फिर बोलने का मौका दिया जाएगा अदालत ने कल दोपहर 2.45 बजे अपना फैसला सुनाते हुए दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके आलावा, संजय रॉय पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और उसकी मौत पर 7 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएं।

मद्रास HC ने कुणाल कामरा को दी बड़ी राहत,  Joke मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन को दी गई अग्रिम जमानत

RG Kar Case (फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट गई पश्चिम बंगाल सरकार)

जिगरी दोस्त Trump के सबसे बड़े दिन पर साथ क्यों नहीं दिखे PM Modi, इस एक फैसले ने बिगाड़ दिए रिश्ते? भारत-अमेरिका के बीच कुछ बड़ा होने वाला है

कोर्ट के फैसले से नाखुश दिखी ममता बनर्जी

कोर्ट का फैसला आने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया भी सामने आई। जिसमें उन्होंने कहा कि, हमने पहले दिन से ही फांसी की सजा की मांग की थी। हम अभी भी इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन यह कोर्ट का आदेश है। मैं अपनी पार्टी की राय साझा कर सकती हूं। हमने 60 दिनों के अंदर तीन मामलों में मौत की सजा सुनिश्चित की। अगर मामला हमारे पास होता तो हम बहुत पहले ही मौत की सजा सुनिश्चित कर चुके होते।

Rahul Gandhi की जुबान से ये क्या निकल गया? दूधवाले की रोजी-रोटी पर पड़ी गंदी लात, अब कांग्रेस नेता को करना पड़ेगा कोर्ट-कचहरी

Tags:

Mamata BanerjeeRG Kar Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue