India News (इंडिया न्यूज),Waqf Amendment Bill:वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देश में राजनीति गरमा गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। इसी सिलसिले में एआईएमपीएलबी बुधवार को पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहा है, जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं के साथ-साथ महाबोधि मंदिर से जुड़े एक बौद्ध धर्मगुरु भी शामिल हुए हैं।
बड़े नेताओं में लालू यादव, तेजस्वी यादव, आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और बिहार की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के नेता प्रशांत किशोर भी पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में पूरे देश में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है और विपक्षी दलों ने इसमें अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की पूरी तैयारी भी कर ली है। विरोध प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “आज मुसलमान एक बहाना है, कौन जानता है कि आने वाले दिनों में उनकी नज़र चर्च और गुरुद्वारों पर भी पड़ सकती है।
Tejashwi yadav on wakf amendment bill 2024
बीजेपी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भाईचारा खत्म नहीं होने देंगे। लालू यादव इतने बीमार हैं फिर भी वो आपके बीच आए हैं, मुझे गर्व है कि मेरे अंदर लालू यादव का खून है। उन्होंने आगे कहा कि लालू कभी सांप्रदायिक ताकतों के आगे नहीं झुके
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा, “आज देश में जिस तरह के हालात हैं, उसे समझते हुए जिसके भी अधिकारों पर हमला होगा, वो उसकी रक्षा के लिए आगे आएगा। और जिस वर्ग के लिए हम राजनीति करते हैं, बहुजन समाज, कमजोर वर्ग, संविधान ने उनके अधिकारों पर हमले को रोकने के लिए विरोध करने का अधिकार दिया है। हम उसका इस्तेमाल करने के लिए आज बिहार में हैं।”
इस विटामिन की कमी दिमाग को कर देती हैं खोंखला, होती हैं ऐसी गंभीर बीमारियां कि टूट जाएगा शरीर!
यमुनानगर की नई मेयर सुमन बहमनी ने पति से लिया आशीर्वाद, भावुक हुए सतपाल बहमनी