Hindi News / Indianews / What Happened That Dark Night How Did Sanjay Roy Turn Into A Beast After Seeing The Sleeping Doctor Now He Is Singing The Song Of Innocence

उस काली रात क्या-क्या हुआ, कैसे सोती हुई डॉक्टर को देखकर जानवर बन गया संजय रॉय? अब अलाप रहा बेगुनाही का राग

उस काली रात क्या-क्या हुआ, कैसे सोती हुई डॉक्टर को देखकर जानवर बन गया संजय रॉय? अब अलाप रहा बेगुनाही का राग

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape and Murder Case Accused Sanjay Roy Allegations: 9 अगस्त 2024 की रात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में सीबीआई अब तक सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कर चुकी है। इन सात लोगों में मुख्य आरोपी संजय रॉय भी शामिल है। संजय रॉय ने अपना जुर्म कबूल किया और घटना वाली रात का पूरा ब्यौरा भी दिया।

अब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी संजय रॉय ने बंगाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। संजर रॉय ने कहा है कि मैंने दुष्कर्म या हत्या नहीं की है। मैं चुप रहा क्योंकि मुझे डर था। उन्होंने कहा कि मुझे बिना किसी कारण के फंसाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया गया। ममता सरकार मुझे फंसा रही है। बता दें कि कोलकाता के सियालदह की एक अदालत ने सोमवार को कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए, जिन्हें 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मृत पाई गई एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड की वजह से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत; कई लोग घायल

Kolkata Rape and Murder Case Accused Sanjay Roy Allegations

संजय रॉय ने कबूला था अपना जुर्म

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में संजय रॉय ने बताया है कि 9 अगस्त को वो शहर के अलग-अलग रेड लाइट इलाकों में गया था। लेकिन उसने शारीरिक संबंध नहीं बनाए। वो 8-9 अगस्त की रात अपने दोस्त सौरभ के साथ बाइक से आरजी कर अस्पताल पहुंचा। संजय के दोस्त सौरभ का भाई अस्पताल में भर्ती था। दोनों उसका हालचाल जानने अस्पताल गए थे।

95 दिनों तक ‘मन्नत’ के बाहर खड़े होकर करता रहा इंतजार, फिर Shah Rukh Khan ने फैन के लिए उठाया ये बड़ा कदम, वायरल हुई चौंकाने वाली तस्वीरें (indianews.in)

संजय ने बताया है कि उस रात 11:15 बजे उसने और सौरभ ने अस्पताल से निकलकर शराब पीने का प्लान बनाया। दोनों ने आरजी कर अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर 5 प्वाइंट नाम की जगह से शराब खरीदी और सड़क पर ही पी। इस दौरान दोनों ने तय किया कि वे कोलकाता के रेड लाइट एरिया सोनागाछी जाएंगे। संजय रॉय और सौरभ दोनों बाइक से सोनागाछी जाते हैं लेकिन वहां बात नहीं बनती। यहां से दोनों दक्षिण कोलकाता के रेड लाइट एरिया चेतला जाने का फैसला करते हैं।

संजय रॉय ने उस रात का उगला था भयानक सच

सोनागाछी उत्तर कोलकाता में है जबकि चेतला दक्षिण कोलकाता में रेड लाइट एरिया है और दोनों इलाकों के बीच की दूरी करीब 15 किलोमीटर है। चेतला जाते समय दोनों सड़क पर एक लड़की से छेड़छाड़ करते हैं, जो सीसीटीवी में कैद हो जाती है। चेतला पहुंचकर दोनों बीयर पीते हैं। सौरभ उसका पैसा चुकाता है और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है। सौरभ अंदर चला जाता है और संजय रॉय बाहर खड़ा होकर अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल करने को कहता है। वो अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता है। वो अपनी गर्लफ्रेंड से न्यूड फोटो भेजने को कहता है, गर्लफ्रेंड उसे न्यूड फोटो भेजती है। इससे साफ है कि चेतला में सौरभ शारीरिक संबंध बनाता है, लेकिन संजय रॉय नहीं। दोनों बाइक से वापस लौटते हैं, इस दौरान सौरभ घर जाने को कहता है।

संजय रॉय बताता है कि वो सौरभ को अस्पताल छोड़ता है, सौरभ घर जाने के लिए अपने भाई से कैश मांगने जाता है। सौरभ का भाई कैश नहीं देता है, जिसके बाद सौरभ अपने एक दोस्त के जरिए रैपिडो बुक करता है और घर चला जाता है। इसके बाद रात 3:30 से 3:40 के बीच संजय रॉय आरजी करके अस्पताल पहुंचता है। वो किसी चीज की तलाश में चौथी मंजिल पर स्थित ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में जाता है। चौथी मंजिल से संजय 4:03 बजे तीसरी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल के पास गलियारे में जाता हुआ दिखाई देता है। उसके गले में ब्लूटूथ लटका हुआ है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि संजय रॉय चुपके से आ रहा है। वह सतर्क है और कुछ तलाश रहा है।

पार्टी में Tabu को देख बेकाबू हुए Jackie Shroff, नशे में धुत्त एक्टर ने कर दी शर्मनाक हरकत, बहन ने मचा दिया हंगामा (indianews.in)

किस तरह उस पीड़िता का किया रेप और हत्या?

संजय रॉय बताता है कि वह अस्पताल के सेमिनार हॉल में जाता है। पीड़िता वहां सो रही थी, वह सीधे उसका मुंह और गला दबाता है। पीड़िता थोड़ा संघर्ष करती है और फिर बेहोश हो जाती है। इस बीच वह उसके साथ बलात्कार करता है और उसे मार कर वहां से चला जाता है। इस बीच उसका ब्लूटूथ घटनास्थल पर ही छूट जाता है। संजय रॉय अस्पताल से सीधे कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन के अनुपम दत्ता के घर जाता है और सो जाता है।

बता दें कि 9 अगस्त की सुबह कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था।

Tags:

INDIA NEWS NATIONALindianewsKolkata rape and murderkolkata rape and murder caselatest india newsnews indiaSanjay Roytoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue